सुल्तानपुर- नही मिला एम्बुलेंस ई-रिक्से में हुआ प्रसव

 तेजस्वी न्यूज रिपोर्टर प्रशांत तिवारी

+91-93117 34044/ 76077 34044



सुलतानपुर : एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल और कार्य से विरत रहने का खामियाजा आमजन को उठाना पड़ रहा है। बुधवार देर रात कूरेभार विकास खंड के सलीमपुर ग्रंट गांव की एक गर्भवती को प्रसव पीड़ा उठी। एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर प्रसव के लिए स्वजन के साथ अस्पताल जा रही गर्भवती ने ई-रिक्शा में ही बच्चे को जन्म दे दिया। बहरहाल, जच्चा-बच्चा घर पर हैं और दोनों स्वस्थ हैं।


राकेश निषाद की गर्भवती पुत्री नंदिनी अपने मायके में रह रही है। देर रात उसे प्रसव पीड़ा उठी। परिवारजन ने डायल 102 पर फोन कर मदद मांगी, जो कि उपलब्ध नहीं हुई। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर गर्भवती को ई-रिक्शा पर बैठाकर स्वजन सीएचसी लेकर जा रहे थे। रास्ते में प्रसव पीड़ा तेज हुई तो साथ मौजूद आशा बहू मंजू शुक्ला की मदद से सड़क किनारे वाहन को लगा नंदिनी का प्रसव कराया गया। इसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, स्वस्थ होने पर जच्चा-बच्चा को गुरुवार को घर भेज दिया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. आरए रत्नाकर ने बताया की इमरजेंसी के लिए दो एंबुलेंस तैनात की गईं थीं। बताया कि जच्चा-बच्चा की नियमित देखभाल के लिए आशा बहू को निर्देशित किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति