चंदौली- गड्ढा मुक्त सड़क का सपना तार-तार करता नगर पालिका प्रशासन डीडीयू नगर

 


सवांददाता- सुशांत भट्टाचार्य

आपको बताते चलें कि आज वार्ड नंबर 7 भाग नंबर दो लखीमपुर सहजौर मैं लोगों ने प्रदर्शन किया और नगर नगर पालिका प्रशासन को दोषी बताते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया सीमा यादव जी ने बताया कि वहां का रास्ता बिल्कुल ही खराब है अगर उनके परिवार में किसी का तबीयत खराब हो तो वह डॉक्टर के पास नहीं पहुंच सकती और समाजसेवी सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि 900000 समथिंग  900000 समथिंग नियर अबाउट 20 लाख के एक का ही काम को दो भागोमे बाटकर मैनेज टेंडर अपने खास लोगों को कमीशन के लिए दिया गया 300 मीटर से 400 मीटर की गड्ढा पटाई का काम सम्मा माई से लोहरा मोड़तक का कार्य पालिका मे भृस्टाचार चरम पर माननीय मुख्यमंत्रीजी के सपनो व उद्देश्य तथा नीतियों को लगा रहे पालता नही कराते ई टेंडर नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के चेयरमैन अधिशासी अधिकारी निर्माण विभाग के जेई व वरिष्ठ लेखा लिपिक इंचार्ज अकाउंटेंट जांच होनी चाहिए इस प्रदर्शन में वार्ड नंबर 7 के निवासी सीमा, उमा देवी ,उषा देवी, निभा चौधरी, प्रभादेवी, अंगार जयसवाल छन्नू यादव, सियाराम अग्रहरि, गुलाब कनौजिया, संजय वर्मा, उमेश भारती, कन्हैया गुप्ता आदि मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति