सोनभद्र- तेरह वर्षीय बालक का नहर मे डूबने से हुई मौत



करमा (सेराज अहमद )

 स्थानीय थाना क्षेत्र के बहेरा गाँव मे दीपक अपने मौसा के घर आया था आज शनिवार को 12बजे नहर मे डूबने से मौत हो गयी l प्रधान प्रतिनिधि धीरज सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए  बताया कि मृतक  दीपक पुत्र नन्दू निवासी बगही थाना कोतवाली राबर्ट्सगंज लगभग पन्द्रह दिन पूर्व अपने मौसा नरेश पुत्र विशुन निवासी बहेरा थाना करमा आया हुआ था । शनिवार को उसके मौसा तथा परिवार के दूसरे सदस्य खेत पर काम करने चले गए और दीपक अपने मौसा की बकरियां  लेकर घाघर नहर के किनारे चराने चला गया । थोड़ी देर में बकरियां  नहर में तैर कर दूसरी तरफ चलीं गयीं बकरियों को तैर कर दूसरी तरफ जाते देख दीपक भी नहर पार करने लगा । पानी तथा बहाव अधिक होने के कारण दीपक नहर में डूब गया । आस पास गांव के दूसरे लड़के दीपक को डूबता हुआ देखकर शोरगुल करते हुए गांव के लोगों को बताया । गांव के लोग घटना स्थल पहुंचे तब तक दीपक डूब चुका था ।

  सूचना पर पहुंचे एस एस आई विनोद कुमार यादव ने बताया नहर में पानी अधिक है इस लिए पड़रवा त्रिमुहानी पर पहुंच कर सभी फाटक खुलवा गया है तथा आसपास जितनी माइनरे हैं सभी को खुलवा कर पानी कम किया जा रहा है । स्थानीय स्तर पर गोताखोर न होने की स्थिति में वाराणसी तथा विन्ध्यांचल तक सम्पर्क किया गया लेकिन मौसम खराब होने के चलते तत्काल मे गोताखोर आने से मना कर दिये । उन्होंने ने बताया कि नहर में पानी तेजी से कम हो रहा है ग्रामीणों के सहयोग से लडके को बाहर निकल कर स्वास्थ्य केंद्र केकराही लेजाया गया डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया पुलिस ने पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति