सहारनपुर- एसएसपी सहारनपुर अपराधियों के विरूद्ध थानों से लेकर न्यायपालिका तक जबरदस्त तरिके से सख्त


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर पुलिस की सशक्त पेरवी के चलते एक और अपराधी को हुई 10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा तथा लगा 1 लाख रुपए का अर्थदण्ड


            ✍️ *कमल कश्यप* ✍️

         

*सहारनपुर*/

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज कल थानों से लेकर न्यायपालिका तक जबरदस्त तरिके से सख्त होते नजर आ रहे हैं।और यही कारण है जो कल देर शाम माननीय न्यायपालिका से एक और अभियुक्त को 10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई और यही नहीं एक लाख रूपए का अर्थदण्ड भी लगाया गया।

आपको बता दें,कि नदीम कालोनी निवासी राशिद अंसारी पुत्र मौ,शफी सन 2007 में एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था,जिसके विरुद्ध दिनांक 13,7,2007 को थाना कुतुबशेर में एक मुकद्दमा भी धारा 363,366,368 तथा 376 के तहत पंजीकृत हुआ था,थाना कुतुबशेर पुलिस ने उक्त मामले मे सख्ती दिखाते हुए फरार युवती को बरामद कर राशिद को जेल भेज दिया था।यही मामला माननीय न्यायपालिका में लगभग 14 साल लगातार चला।और इसी मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर थाना कुतुबशेर पुलिस की सशक्त पेरवी के चलते कल शाम माननीय ए,डी,जे,/एफ,की,सी,की कक्ष संख्या-1 सहारनपुर द्वारा अभियुक्त राशिद को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई गई और यही नहीं एक लाख रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया गया।हम आपको बता दें,कि इस वक्त जनपद पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर अपराधियों को कहीं से कहीं तक भी बख्शा नहीं जा रहा है,और यही नही इससे पहले भी एसएसपी डा,एस,चन्नप्पा के सख्त निर्देश पर जनपद पुलिस की सशक्त पेरवी के चलते दर्जनो कुख्यात अपराधियों को माननीय न्यायपालिका से कठोर कारावास की सजा सुनाई गई और यही नहीं लाखों रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति