मिर्ज़ापुर- गुरुपूर्णिमा महोत्सव कठिनई आश्रम में मनाया गया।।

 


  सवांददाता- अभिषेक मिश्रा, मिर्जापुर



मिर्ज़ापुर, विकास खण्ड पहाड़ी के कठिनई गांव में स्थित श्री अनुपम हनुमान राम जानकी मन्दिर पर कोविद 19 के समस्त निर्देशो का पालन करते हुये अति सुछम रूप से मनाया गया श्री मदभागवत के समापन के बाद भंडारा का भी आयोजन अति सुछम रूप में मास्क लगाकर सोसल डिस्टेस्टिंग का पालन करते हुए मनाया गया। ब्रह्मालिन  स्वर्गिव महामंडलेश्वर श्री ओंकार दास जी महाराज के शिष्य  महामंडलेश्वर श्री जय राम दास जी ( सतुआ बाबा) ने उपस्थित लोगों को अपने आशीर्वचनों से इस कोरोना महामारी में कैसे बचा जाय इसे बताया और जो अंधकार से प्रकाश की ओर पूर्ण रुप ले जाए ऐसे प्रकाश पुंज गुरु का ध्यान कर आज उनकी पूजा करे और अपने जीवन को सफल बनायें।भण्डारे में मुख्य रूप से अशोक पाण्डेय,सतीश पाण्डेय,रामअवध रामसूरत जायसवाल, नेमि,गोपाल जी,पप्पू तिवारी,सागर, संतोष यादव आदि गड़मान्य उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी महराज श्री के परम शिष्य श्री सुरेश पाण्डेय कठिनई के द्वारा दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति