जनपद मे विभिन्न दो थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन गिरफ्तार भेजे गए जेल




तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय

      ‌‌ 8382048247



मीरजापुर पुलिस द्वारा जनपद के दो थाना क्षेत्रो विभिन्न आरोप मे तीन  गिरफ्तार भेजे गए जेल प्राप्त जानकारी के अनुसार  करीब 35 लाख रू0 की डीसीएम व उसमें लदी150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसमे  पुलिस अधीक्षक  'संतोष कुमार मिश्रा' द्वारा जनपद में आमामी त्यौहारो के दृष्टिगत अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में की जा रही कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक कछवां व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है सोलह.अक्टुबर को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कछवां मय हमराह, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय हमराह व आबकारी विभाग मय हमराह की संयुक्तटीम द्वारा थाना कछवां क्षेत्र से डीसीएम (टाटा) वाहन संख्या UP 16 DT 3644 व उसमें सवार एक व्यक्ति (चालक) को हिरासत में लेकर वाहन उपरोक्त की तलाशी की गयी तो वाहन में लदी 150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (मेकडावेल न0-1 ब्राण्ड, कुल मात्रा 1335 लीटर कीमत करीब 15 लाख रू0) बरामद हुई ।उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0स0-151/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 272,273,419,420,467,468,471,413 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी द्वारा बताया गया कि हम लोग पुरानी गाड़ी को असेम्बल करके या चोरी के वाहन काकूट रचित दस्तावेज तैयार कर परिवहन करने तथा असली ब्रांड नाम की नकली शराब की व्यवस्था करवाहनमें लाद कर बिहार में ले जाकर ऊचे दाम पर बेचकर लाभ कमाते है । यह पकड़ी गयी शराब रोहतक हरियाणा से डीसीएम में लाद कर बिहार में बेचने ले जा रहे थे । पकड़े ना जा सके इसके लिये फर्जी वाहन का प्रयोग करते हैं ।गिरफ्तार आरोपी विक्रम लाल पुत्र मांगी लाल निवासी गुड़भेली थाना बड़ोत जनपद आगर (मध्यप्रदेश), उम्र करीब-35 वर्ष ।*बरामदगी मे 1- कुल 150 पेटी अंग्रेजी शराब (576 बोतलप्रति 750ml, 1440 बोतल प्रति 375ml, 2016 बोतल प्रति 180ml)कुल मात्रा 1335 लीटर कीमत करीब 15 लाख रू0 ।

2- डीसीएम (टाटा) वाहन संख्याः UP 16 DT 3644 (अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रू0)3- नगद 4720 रू0 ।पंजीकृत आभियोग-*

मु0अ0स0-151/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 272,273,419,420,467,468,471,413 भादवि*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक कछवां रामस्वरूप वर्मा मय पुलिस टीम जिसमे  व उप निरीक्षक  राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस,  मय टीम । का योगदान रहा पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को ₹10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । वही थाना लालगंज पुलिस द्वारा चोरी के एक  मोनोब्लॉक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लालगंज, सोलह अक्टूबर को वादी राधेश्याम गौड पुत्र दानी गौड निवासी चफला थाना लालगंज  द्वारा लिखित तहरीर बावत एक  मोनोब्लॉक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दी गई । जिसके आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-292/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । पुलिस द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का शीघ्र अनावरण करते हुए मोनोब्लॉक बरामद कराये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक लालंगज को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज सोमवार को उप निरीक्षक श्रीराम सिंह मय हमराह द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से 02 नफर आरोपित जिसमे  आशीष पटेल पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी मैनागोसाई थाना लालगंज , व-वीरेन्द्र उर्फ अजुबा कोल पुत्र हूबलाल निवासी दुबार खुर्द थाना लालगंज  को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी का एक  मोनोब्लॉक बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही हुए 

न्यायालय /जेल भेजा गया ।

 गिरफ्तार आरोपी आशीष पटेल पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी मैनागोसाई थाना लालगंज  उम्र करीब-22 वर्ष । व-वीरेन्द्र उर्फ अजुबा कोल पुत्र हूबलाल निवासी दुबार खुर्द थाना लालगंज , उम्र करीब-25 वर्ष को गिरफ्तार कर बरामदगी मे  एक  मोनोब्लॉक(मु0अ0सं0-292/2022 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित) गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक श्रीराम सिंह चौकी प्रभारी दुबार कला थाना लालगंज,  मय टीम का योगदान रहा वही थाना जिगना की  पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद पुलिस के अनुसार थाना जिगना पर दिनांकः15.अक्टुबर  को वादी राममणि पुत्र मातामणि निवासी लछिया का पूरा गौरा थाना जिगना  द्वारा लिखित तहरीर बावत मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर वाहन संख्याः UP63AN6472 ग्राम कोलेपुर से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दी गई । जिसके आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-153/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।  पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त मोटरसाइकिल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का शीघ्र अनावरण करते हुए बरामदगी करने हेतु प्रभारी थानाध्यक्ष जिगना को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज सोमवार को उप निरीक्षक सच्चिदानन्द राय प्रभारी थानाध्यक्ष जिगना मय टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से एक आरोपी विकास कुमार उपाध्याय पुत्र जयराम उपाध्याय निवासी चक निरंजन भवानीपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही को गिरफ्तार कर चोरी का दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना जिगना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-153/2022 धारा 379/411 भादवि व मु0अ0सं0-154/2022  धारा 411/414 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही हुए न्यायालय /जेल भेजा गया ।

*विवरण पूछताछ मे पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी विकास कुमार उपाध्याय द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करके बेच देता है जिससे प्राप्त धनराशि का आपस में बटवारा कर लेता है । गिरफ्तार आरोपी विकास कुमार उपाध्याय पुत्र जयराम उपाध्याय निवासी चक निरंजन भवानीपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही, उम्र करीब-21 वर्ष ।को गिरफ्तार कर उसके पास से बरामदगी मे चोरी की 02  मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर वाहन संख्याः UP63AN6472 (मु0अ0सं0-153/2022 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित)

टीवीएस स्पोर्ट वाहन संख्याः GJ15AM1556 (मु0अ0सं0-154/2022 धारा 411/414 भादवि से सम्बन्धित)

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक सच्चिदानन्द राय प्रभारी थानाध्यक्ष व मय टीम का योगदान रहा


महिला का शव फाँसी पर लटकता हुआ शव बरामद परिवार मे कोहराम 


मीरजापुर कछंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सोमवार को एक महिला का शव फांसी पर लटकता शव मिला जिसपर परिवार मे कोहराम व क्षेत्र मे हड़कंप मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन मे समय करीब ग्यारह बजे थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत लगभग पैसठ वर्षीय बसंती देवी पत्नी शिव दास प्रजापति निवासी ग्राम खैरा अपने घर मे फाँसी पर लटकता हुआ शव मिला जिससे परिवार मे कोहराम मच गया जिसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर कछवां पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे मे लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की गई ।



गैर इरादतन हत्या के आरोप मे सजा


मीरजापुर पुलिस की प्रभावी व सशक्त पैरवी के चलते गैर इरादतन हत्या के आरोपी को न्यायालय द्वारा 10 वर्ष का कारावास एवं ₹ 01 हजार के अर्थदण्ड की सुनाई गयी सजा अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा प्राथमिकता से प्रभावी पैरवी कराई गई, जिसके फलस्वरूप गैर इरादतन हत्या के आरोपी को 10 वर्ष का कारावास एवं ₹ 01 हजार के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई ।घटना का संक्षिप्त विवरण मे दिनांकः 31मई को थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पशुकाशीनाथ निवासी वादी रमेश पुत्र काशी द्वारा नामजद आरोपी अमृतलाल पुत्र शामा निवासी पशुकाशी थाना लालगंज  के विरूद्ध अपनी (वादी के) बहन के सर पर फावड़ा मारकर गंभीर रूप से घायल कर देना जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी जिसके आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-172/2017 धारा 304 भादवि  पंजीकृत कर तत्काल नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । थाना लालगंज पुलिस एवं मॉनीटरिंग/ पैरवी सेल के पैरोकार के द्वारा निरन्तर की गयी सशक्त एवं प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश, ई0सी0एक्ट, कोर्ट संख्या-04, मीरजापुर द्वारा आरोपी को 10 वर्ष का कारावास एवं ₹ 01 हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी तथा अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में 01 सप्ताह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा ।

*सजायाफ्ता आरोपी  अमृतलाल पुत्र शामा निवासी पशुकाशी थाना लालगंज पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-172/2017 धारा 304 भादवि थाना लालगंज 



 नफर वारण्टी 


मीरजापुर थाना लालगंज पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज सोमवार को उप निरीक्षक धनन्जय सिंह चौकी प्रभारी लहंगपुर मय हमराह द्वारा वारंटी दिनेश पुत्र सुखदेव निवासी वामी थाना लालगंज  को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।



मीरजापुर अहरौरा थाना की पुलिस द्वारा 80 शीशी अवैध देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक 'संतोष कुमार मिश्रा' द्वारा जनपद में आमामी त्यौहारो के दृष्टिगत अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज सोमवार को उप निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से एक नफर आरोपी मदनलाल पुत्र प्रेमलाल निवासी जिगना थाना अहरौरा  को गिरफ्तार कर 80 शीशी अवैध देशी शराब(ब्लू लाइम अंकित) प्रति 180ml बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0स0-199/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।



पुलिस द्वारा तीस व्यक्तियो का चालान किया गया


मीरजापुर जनपद में  कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रो से पुलिस द्वारा सोमवार को तीस  व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिसमे  कोतवाली शहर मे दो  कोतवाली देहात मे दो थाना कछवां मे तीन चुनार कोतवाली मे दो थाना अदलहाट मे एक थाना जमालपुर मे सात थाना अहरौरा मे नौ व्यक्तियो का चालान किया गया

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति