बीडीओ चोपन ने मनरेगा में पकड़ी बड़ी गड़बड़ी, स्पष्टीकरण तलब।


सोनभद्र।




तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र 


चोपन । सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान निकले बीडीओ चोपन ने ग्राम पंचायत-कनहरा में चल रहे कार्य बहरा नाला बंधी का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मौके पर मस्टरोल संख्या 20370 एवं 20371 (अवधि 01.10.2022 से 14.10.2022 ) पाया गया जो सादा था। बीडीओ द्वारा पूछने पर श्रमिकों द्वारा बताया गया कि कि यह काम 2 दिन पूर्व ही आरम्भ कराया गया है। लेकिन मस्टररोल का सादा रहना कहीं न कहीं यह इंगित करता है कि इनकी मंशा ठीक नहीं है, बीडीओ ने तत्काल भांप लिया कि इनकी मंशा मस्टररोल की अवधि पूरी होने के उपरान्त फर्जी ढंग से श्रमिकों की उपस्थिति लगाकर धनराशि आहरण करने की हो सकती है । और फिर इस तरह की कार्यप्रणाली मनरेगा के नियमों के विपरीत है। लिहाजा बीडीओ चोपन ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक जांच गठित कर दी जो पिछले तीन माह के कार्यों के भुगतान व कार्य की जांच करेगी । साथ ही बीडीओ ने उन्हें दोषी मानते हुए स्पष्टीकरण तलब कर लिया है । बीडीओ दो दिवस के अन्दर अपना रखने को भी कहा है अन्यथा की स्थिति में दोषी मानते हुये उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति