शामली। शामली। शरद पूर्णिमा पर्व पर मुख्य संरक्षक मनोज मित्तल शास्त्री स्वीट्स शामली द्वारा महा आरती की गई।

 






शरद पूर्णिमा (महारास) उत्सव 

  श्री बांके बिहारी पालकी यात्रा सेवा ट्रस्ट शामली द्वारा शरद पूर्णिमा का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया श्री राधा माधव नवरंगिणी लाल जी को श्वेत वस्त्र धारण कराए गए और चांद की रोशनी में रखी खीर और चंद्रकला का भोग लगाया गया. महिला मंडली द्वारा सक कीर्तन का आयोजन किया गया किया जिसमे सभी ने भजनों का आनंद लिया उसके बाद  पंडित संजय शर्मा द्वार विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।  महाआरती   मुख्य संरक्षक मनोज मित्तल शास्त्री स्वीट्स ने की। , प्रसाद का वितरण किया गया  इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष शिवांक गर्ग,अध्यक्ष विशाल गर्ग, सचिव प्रिंस गर्ग, कोषाध्यक्ष अंकित संगल, शिवम शर्मा, हिमांशु गर्ग, शिवम गर्ग, अनमोल गर्ग, सौरभ, विनीत, आकाश, वंश, आदि मौजूद रहे।



रवि संगल ब्यूरो चीफ तेजस्वी न्यूज़ जिला शामली 9219242111

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध