अपना दल जिलाध्यक्ष समेत ,बसपा पूर्व विधायक का निकाला गया हूटर




तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र 



 टीआई ने स्वर्ण जयंती चौक पर दो दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों का काली फ़िल्म निकलवाया

बेख़ौफ़ होकर जिले में चल रहे है हूटर पुलिस के सख्ती के बाद भी नही मान रहे है,रसूखदार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीआई द्वारा लगातार अलग अलग जगह पर चेकिंग अभियान चलाकर काली फ़िल्म व हूटर को उतरवाया जा रहा है लेकिन अभी शासन सत्ता के लोग हूटर लगाकर बेख़ौफ़ चल रहे है आखिर इनका कब निकाला जाएगा जिले में हूटर और काली फिल्म लगाकर घूम रहे हैं। पुलिस के आंखों के सामने कई वाहन हूटर और काली फिल्म लगाकर गुजर रहे हैं। इसके बावजूद उन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। शासन सत्ता में बड़े बड़े ठीकेदार काली फ़िल्म व हूटर लगा के निकल रहे है जिसमे पुलिस रोक टोक नही कर पाती है जबकि एसपी ने सभी थाना, चौकी और यातायात प्रभारियों को हूटर और काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्यवाई करने का आदेस भी दिया गया है

जिले में कई प्रभावशाली और गैर जिम्मेदार प्रवृत्ति के लोग मोटर वाहन के अंदर भी लगाकर चल रहे है। प्रतिबंधित होने के बाद भी जिला मुख्यालय के साथ अन्य इलाकों में हूटर सायरन व काली फिल्म लगी गाड़ियां जगह-जगह घूम रही है। सत्ता पक्ष के प्रतिनिधि बेख़ौफ़ होकर बोनट के अंदर हूटर लगाकर जज्बा बनाये घूम रहे है वाराणसी,मिर्जापुर,के लोग सोनभद्र में अपना हूटर लगाकर चलते है और उनका ठिका भी चलता है जिससे कि वो अपना दबदबा बना रहते है।वही एसपी सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह से सेल फोन पर वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि किसी को छोड़ा नही जाएगा खास तौर पासर वाले ही लगाकर ज्यादा तर चलते है जिससे कि सख्ती से चेकिंग किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति