होमगार्ड के साथ मारपीट के मामले मे एक दुसरे के खिलाफ नामजद तहरीर




तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय

     8382048247



मीरजापुर विंध्याचल कोतवाली क्षेत्रांतर्गत  होमगार्ड के साथ मारपीट के मामले मे एक दुसरे के खिलाफ नामजद तहरीर दिया गया है  ज्ञात हो कि विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रविवार को गाली-गलौज व मारपीट का वीडियो  वॉयरल हुआ उक्त वीडियो के सम्बन्ध में होमगार्ड कमाण्डेंट  द्वारा सूचना दिया गया कि उक्त वीडियो में होमगार्ड नन्दलाल पुत्र जमुना प्रसाद यादव निवासी बिघरी कोतवाली देहात जिसकी ड्यूटी वर्तमान समय में प्रशासनिक भवन कस्बा विन्ध्याचल में चल रही है जो रविवार को अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर जा रहा था कि रास्ते में उक्त घटना घटी थी ।  इस सम्बन्ध में सम्बन्धित होमगार्ड नन्दलाल तथा प्रतिपक्षी शिव सोनी पुत्र हनुमान सोनी निवासी सगरा विन्ध्याचल कोतवाली  व लल्ला माली पुत्र सोहन माली निवासी रेहड़ा चुंगी कोतवाली विन्ध्याचल  द्वारा कोतवाली  विन्ध्याचल पर उपस्थित होकर तहरीर दी गई । घटना के बावत होमगार्ड नन्दलाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली  विन्ध्याचल पर एनसीआर-188/2022 धारा 323,504 भादवि पंजीकृत किया गया है जबकि दूसरे पक्ष द्वारा होमगार्ड नन्दलाल के विरूद्ध शराब पीकर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसे जांचकर आवश्यक कार्यवाही हेतु होमगार्ड कमाण्डेंट को प्रेषित किया गया है । स्थानीय कोतवाली की  पुलिस द्वारा नामजद दोनों आरोपियो  के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की किया गया

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध