कहीं डॉक्टर नदारद तो कहीं होता मिला भ्रूण का लिंग परीक्षण, एसडीएम व स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी में मारा गया





तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र

         8382048247



● कहीं डॉक्टर नदारद तो कहीं होता मिला भ्रूण का लिंग परीक्षण


● एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की सँयुक्त टीम की छापेमारी में खुला राज जैसा कहीं बचाया जा रहा है रामगढ़ में यश हॉस्पिटल नोडल अधिकारी उस पर नजर देखे तो पीछे की तरफ  आगे के चल पढ़ें क्योंकि उसका बंद इसलिए नहीं किए अभी कुछ दिन पहले हिन्दुआरी यश हॉस्पिटल छापा मारा गया था जिसमें कोई डॉक्टर नहीं मिला और मरीज भर्ती किया गया था बिना मानक के चलाया जा रहा था नोडल द्वारा खोल दिया गया



सोनभद्र । जिलाधिकारी के निर्देश पर निजी हॉस्पिटलों और पैथोलॉजी के खिलाफ एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम की छापेमारी अभियान आज भी जारी रहा। आज सदर तहसील क्षेत्र के रामगढ़ और खलियारी में एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की ओर से अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान में आज तीन अस्पतालों, एक पैथोलॉजी तथा एक अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया। इसमें तीनों अस्पताल, एक पैथोलॉजी तथा एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में ताला बंद कर नोटिस जारी किया गया। टीम की छापेमारी की खबर लगते ही अवैध हॉस्पिटल और पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मच गया और वो सभी तालाबन्दी कर मौके से फरार हो गए।


आज एसडीएम सदर रमेश कुमार तथा निजी हॉस्पिटल के झोलाछाप डॉ0 गुरु प्रसाद की संयुक्त टीम ने सर्वप्रथम रामगढ़ स्थित साईंनाथ हॉस्पिटल पर छापेमारी की।    इस दौरान टीम को वहाँ गया पाया गया रजिस्ट्रेशन प्रदूषण फायर एनओसी मकान का एग्रीमेंट बिजली बिल सीपीसी और डॉक्टर कुछ दिन पहले छुट्टी में चल रहे हैं तो लिखा गया है पुर हॉस्पिटल में पहले से हॉस्पिटल के प्रबंधक ने ताला लगा कर बंद किया गया था  मिलने पर ओटी और ओपीडी पर तालाबंद कर नोटिस जारी किया। इसके बाद टीम साईंनाथ पॉली हॉस्पिटल पहुँची, जहाँ एक भी डॉक्टर और प्रशिक्षित स्टॉप नहीं पाया गया बल्कि एक बच्चे को भर्ती कर अप्रशिक्षित लड़के द्वारा इलाज किया जा रहा था, इस दौरान भ्रूण गिराने वाले दवा का प्रयोग किया जा रहा था। जिस पर हॉस्पिटल पर तालाबन्दी करते हुए नोटिस जारी की गई है। वहीं टीम यहीं नहीं रुकी बल्कि रामगढ़ स्थित सतगुरु हॉस्पिटल पहुँची जहाँ कोई चिकित्सक मौके पर नहीं मिला जिस पर टीम ने हॉस्पिटल की ओटी पर तालाबंद करते हुए नोटिस जारी किया है। वहीं टीम के0डी0 डायग्नोस्टिक सेंटर पर पहुँची, जहाँ मौके पर कोई डॉक्टर नहीं पाया गया। वहीं एक महिला के भ्रूण का लिंग परीक्षण एक अन्य स्टॉप द्वारा किया जा रहा था। जिस पर टीम ने डायग्नोस्टिक सेंटर पर तालाबंद कर नोटिस जारी किया गया। इसके बाद टीम खलियारी पहुँची जहाँ अवैध रूप से साधना पैथोलॉजी संचालित होता मिला जिसे तालाबन्दी कर नोटिस जा किया गया।

निजी हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ0 गुरु प्रसाद ने बताया कि “आज मानक विहीन संचालित रामगढ़ स्थित सतगुरु हॉस्पिटल तथा साईंनाथ हॉस्पिटल के ओटी तथा ओपीडी पर तालाबन्दी की गई है तथा साईंनाथ पॉली हॉस्पिटल को ताला जड़ा गया है। वहीं भ्रूण का लिंग परीक्षण करते पाए गए के0डी0 डायग्नोस्टिक सेंटर पर तालाबन्दी की गई है। वहीं खलियारी में अवैध रूप से संचालित साधना पैथोलॉजी को तालाबंद किया गया है। सभी को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों में जवाब तलब किया गया है।”


वहीं एसडीएम सदर रमेश कुमार ने बताया कि “मानक विहीन और अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल, पैथोलॉजी तथा डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापेमारी लगातार जारी रहेगा।”

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति