RTI एक्टिविस्ट पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध ADGP वाराणसी ज़ोन को पत्र लिख जताई चिंत




तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता

         कमलेश पाण्डेय

            सोनभद्र 

सोनभद्र उत्तराखण्ड : काशीपुर राष्ट्रीय, सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण सरंक्षण संगठन की संस्थापक आस्था माथुर ने जिला सोनभद्र में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन, संवैधानिक अधिकारों पर अतिक्रमण पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक महोदय वाराणसी ज़ोन को अपनी चिंता जाहिर करते हुए पत्र लिखा है । अपने पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि जिला सोनभद्र में RTI कार्यकर्ता राजन निषाद को हथकड़ी लगाने, विडियो बनाने, उत्पीड़न करने पर SI अमित त्रिपाठी हाल तैनात थाना ओबरा के विरुद्ध पुरे भारत देश के अनेक राज्यों से RTI कार्यकर्ता, प्रबुद्ध नागरिकों, पत्रकारों, व्यापारियों ने अपना संवैधानिक विरोध सरकार को दर्ज कराया है, करीब 3500 से ज्यादा ई-मेल जिला प्रशासन सोनभद्र, उत्तर प्रदेश शासन एवं केन्द्रीय सरकार को विरोध स्वरूप भेज कर SI अमित त्रिपाठी के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की न्यायोचित मांग की जा रही है । बताते चले कि सुप्रीम कोर्ट ने अनेक मुकदमों में अपना ऐतिहासिक फैसला देते हुए यह निर्णय दिया कि किसी भी हाल में बिना कोर्ट अनुमति के हथकड़ी नहीं लगाई जा सकती, परन्तु SI अमित त्रिपाठी ने नियम, कानून, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवज्ञा करते हुए दुर्भावनावश, उत्पीड़न करने की गरज से RTI कार्यकर्ता राजन निषाद को हथकड़ी में जकड़ एक अन्य अपराधी के साथ SDM ऑफिस भेजा । आस्था माथुर ने इस पुरे मामले को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के समक्ष प्रस्तुत किया, जिस पर राष्ट्रपति सचिवालय ने उत्तर प्रदेश शासन को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए है । आस्था माथुर ने इस पूरे प्रकरण की गम्भीरता के अनुरूप राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार तथा समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश को भी अवगत कराकर SI अमित त्रिपाठी के विरुद्ध कार्यवाही कराये जाने की मांग की है । थाना ओबरा में तैनात कांस्टेबल अखिल शुक्ला ने स्वर विद्रोह टाइम्स को फोन पर बताया कि थाने में राजन निषाद को हथकड़ी लगाई गई थी इस आशय का कमेन्ट भी कांस्टेबल श्री अखिल शुक्ला ने स्वर विद्रोह टाइम्स की वेबसाइट पर किया था ।

जहाँ एक तरफ केन्द्रीय सरकार, आयोगों द्धारा प्रकरण में संज्ञान लिया गया है वही जिला सोनभद्र पुलिस अधीक्षक ने अभी तक कोई कार्यवाही SI अमित त्रिपाठी के विरुद्ध नहीं की है । स्वर विद्रोह टाइम्स ने इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष ओबरा से उनके CUG नंबर पर संपर्क करना चाहा तो थाना प्रभारी के CUG मोबाइल को कांस्टेबल कुलदीप ने अटेंड किया तथा थाना प्रभारी से बिना बात कराये फोन काट दिया गया । अब देखना हैं कि जिला स्तर पर क्या कार्यवाही SI अमित त्रिपाठी के विरुद्ध होती है या उनके जिला स्तरीय सत्तापक्ष के नेता उन्हें कार्यवाही से बचा ले जाते है ।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति