पीईटी परीक्षा 2022 : पहले दिन 4048 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा।






तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र


       8382048247




सोनभद्र । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा कराई जाने वाली पीईटी यानी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा जिले भर के 13 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की दोनों पालियों में पूरे जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण रही। हालांकि पहले 11952 परीक्षार्थियों में से 4048 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। डीएम, एसडीएम व सीओ सिटी केन्द्रों पर भ्रमणशील रहे।


शनिवार को पीईटी की परीक्षा जिलेभर में बनाए गए 13 केन्द्रों पर दोनों पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पंजीकृत 5976 परीक्षार्थियों में से 3892 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2084 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्रों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।


जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसडीएम रमेश कुमार व सीओ सिटी राहुल पांडेय परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहे। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट पर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे और केन्द्र प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये। डीएम ने परीक्षा में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कडी कार्यवाही करने की चेतावनी दी।दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक द्वितीय पाली में परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें पंजीकृत 5976 परीक्षार्थियों में से 4012 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 1964 परीक्षर्थी अनुपस्थित रहे। पहले दिन 11952 पंजीकृत परीक्षर्थियों में 7904 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 4048 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों की केन्द्र पर जाने से पहले तलाशी ली गई। परीक्षा केन्द्रों पर बिना प्रवेशपत्र के एंट्री नही दी गई। इसके अलावा मोबाईल फोन, डिजिटल वॉच या कोई इलेक्ट्रोनिक वस्तु पूरी तरह से प्रतिबंधित रही। सोनभद्र से जयप्रकाश वर्मा।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति