मुख्य विकास अधिकारी ने कृषको को उन्नति, आन फार्म तकनीकी तथा फसल उत्पादन विधि पर दिया बल

 नेशनल मिशन फार सस्टनेबल एग्रीकल्चर (एन0एम0एस0ए0) योजना  संचालित किये जाने के सम्बन्ध की गयी बैठक


तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय

           8382048247






मीरजापुर 17 अक्टूबर सोमवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में नेशनल मिशन फार सस्टनेबल एग्रीकल्चर (एन0एम0एस0ए0) योजना को जनपद में प्रभावी ढंग से लागू करने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेअ सभागार में बैैठक आहूत की गयी। बैठक में बताया गया कि टिकाऊ कृषि हेतु मुख्य रूप से उन्नति शील बीज, जल उपायेग क्षमता में वृद्धि, पशु विकास, उन्नति कृषि तकनीकी पोषक तत्व प्रबन्धन, कृषि ऋण उपलब्धतता, विपनण व्यवस्था तथा सूचना तक पहुॅच के साथ जीविकोपार्जन साधनों के विविधिकरण के प्रबन्धन हेतु योजना का संचालन शासन द्वारा किया गया हैं। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त योजनान्तर्गत कार्यक्रम का पुनगर्ठन अभिसरण कर नेशनल फार सस्टनेबल एग्रीकल्चर के तहत जनपद के विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम खम्हवा जमती में संचालित किया जाना प्रस्तावित हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित सम्बन्धित विभागो को योजना के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि योजनान्तर्गत कृषको को उन्नति आन फार्म तकनीकी तथा फसल उत्पादन विधि अपनाकर रोजगार का अवसर दिलाना तथा उनमें वर्षा आधारित कृषि में आत्मविश्वास जगाना एवं कृषि विविधिकरण और कम्पोजिट कृषि पद्धति अपनाकर सूखा,बाढ़ तथा वर्षा का कम असमान वितरण की दशा में फसल उत्पादन पर पड़ने वाले कुप्रभाव को कम करना मुख्य उद्देश्य हैं। उन्होने कहा कि वर्षा सिचिंत कृषि क्षेत्रो कृषि उत्पादकता में सत्त वृद्धि के लिये समुचित कृषि पद्धति प्रणाली को विभिन्न माध्यमों में वृहद प्रचार प्रसार कराया जाय, जनपद के अलावा विकास खण्ड स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन एवं आयोजित होने वाले किसान दिवसों में कृृषको को जानकारी दिया जाय ताकि योजना का कृषक लाभ उठा सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि योजना का संचालन वर्षा आधारित क्षेत्रो में किया जाय पूर्व में विभिन्न योजनाओं राष्ट्रीय जलागम, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, नाबार्ड योजना से उपचारित क्षेत्रों में ही चयन किया जाय जिससे उस क्षेत्र की उत्पादकता में वृद्धि तथा वहां के निवासियेां के जीवन स्तर सुधार परिलक्षित हो सकें। उन्होने कहा कि योजनान्तर्गत लघु सीमान्त श्रेणी के कृषको को चयनित करते हुये अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति सामान्य जाति तथा महिला कृषको को लाभान्वित किया जाय। बैठक डेयरीबेस क्रापिंग सिस्टम, लाइव स्टाक बसे क्रापिंग सिस्टम, हार्टी कल्चर बेस, एग्रो फारेस्टी बेस, पोस्ट हारवेस्ट एण्ड स्टोरेज, वर्मी कम्पोस्ट, साइलेज निर्माण एवं ट्रेनिंग मैंनेजमेंट तथा प्राशसनिक गतिविधियों पर बिन्दुवार चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि योजनान्तर्गत कृषको का पादर्शिता के साथ चयन करते हुये अनुदानित योजना का लाभ सुनिश्चित करायें। इसके अतिरिक्त बैठक वीहड़ व बंजर भूमि के समतीकरण, मेड़बन्दी आदि कार्य के बारे मंे चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि भूमि का समतलीकरण, मेड़बन्दी आदि कार्य जहां कराये जा रहे है ग्रामवार सूची उपलब्ध कराये ताकि उसकी गुणवत्ता का सत्यापन कराया जा सकें। उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुये कहा कि वीहड़, बंजर व असिचिंत क्षेत्रों में कृषको को अधिक पानी वालें फसल को न लगाकर चना, उरद, मटर व दलहनी फसलों के बारे में जानकारी दी जाय। बैठक में उन निदेशक कृषि डाॅ ए0के0 उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति, जिला पंचायत राज अधिकारी  भूमि संरक्षण अधिकारी के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कृषक उपस्थित रहें।


मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की बैठक संपन्न


डेंगू रोग के बचाव हेतु स्कूलों में छात्र-छात्राओं को फुल-पैंट शर्ट पहनकर आने के लिये अध्यापक करे जागरूक



मीरजापुर 17 अक्टूबर सोमवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के मार्ग निर्देशन में व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान द्वितीय अभियान हेतु अन्तर्विभागीय द्वितीय बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में समस्त प्रतिभाग करने वाले विभागों के कार्ययोजना पर गहन चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ससमय लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है। जिसका कार्य संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार केसों की निगरानी, रोगियों के उपचार की व्यवस्था, रोगियों के निःशुल्क परिवहन हेतु रोगी वाहन सेवा की व्यवस्था, वाहक नियंत्रण गतिविधियों ग्रामीण क्षेत्रों में वाहक के घनत्व का आकलन, स्रोतों में कमी, लार्वा रोधी गतिविधियों तथा आवश्यकतानुसार फागिंग, प्रचार प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियों तथा मानीटरिंग, पर्यवेक्षण रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण एवं विश्लेषण करना है। पंचायतीराज विभाग द्वारा हैण्डपम्प की मरम्मत, हैण्डपम्प प्लेटफार्म का निर्माण, ग्रामप्रधान द्वारा साइकिंग का आयोजन का लक्ष्य निर्धारित है। माध्यमिक शिक्षा/ प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों में संचारी रोग के सम्बन्ध में जानकारी देना। आई.सी.डी.एस. विभाग द्वारा कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान करना तथा अति कुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 भेजने का  निर्देश दिया गया। कृषि विभाग द्वारा जागरूकता गोष्ठी के आयोजन का लक्ष्य है, जिसमें वह कृतक जीवा के नियंत्रण एवं उनसे होने वाली बीमारियों की चर्चा करेंगे। नगरपालिका एवं नगर पंचायत विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में नालियों की सफाई एवं फागिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने अभियान के तहत विकास खण्ड पड़री,जमालपुर, विजयपुर, लालगंज तथा अर्बन क्षेत्र के एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित करते हुये कहा कि विकास खण्डांे में प्रगति कम हैं सभी एम0ओ0आई0सी0 विकास खण्ड स्तर पर सम्बन्धित विभागो के साथ बैठक कर अभियान को सफल बनाने की कार्य योजना बनायें। उन्होने कहा कि निर्धारित समयान्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम के लिये आशाओं को क्रियाशील किया जाय कि वे संचारी व दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर संचारी रोग व डंेगू रोग के बचाव के बारे में जानकारी दें। उन्होने कहा कि एम0ओ0आई0सी0 अपने-अपने क्षेत्रो में स्वयं भ्रमण कर सत्यापन करें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियेां को निर्देशित करते हुये कहा गया कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यह बताया जाय कि वे फुल आस्तीन का शर्ट व पैंट पहनकर आये तथा उनकी डायरी यह भी लिखा जाय कि वे अभिभावको को यह प्रेरित करे कि घर के गमला, कूलर आदि की सफाई करते हुये घर के आस पास भी पानी इकट्टा न होने दे ताकि डेंगू जैसी बीमारी रोकथाम लगाया जा सकें। उन्होने कहा कि गत बैठक की अपेक्षा इस माह प्रगति संतोषजनक है परन्तु एसे  विकास खण्ड जहाॅ पर प्रगति कम दिखायी गयी है वहाॅ एम0ओ0आई0सी0 व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्ययोजना बनाकर कार्य सुनिश्चित करायें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ बी0के0 चौधरी, एस0आई0सी0 व सभी एम0ओ0आई0सी0 व सम्बन्धित विभाग उपस्थित रहेें।



 डेंगू रोगो सेे बचाव व रोकथाम हेतु नगर पालिका परिषद के द्वारा नगर के 37 वार्डो  में कराया गया एन्टी लारवा का छिड़काव


मीरजापुर 17 अक्टूबर 2022- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में डेंगू रोगों से बचाव एवं जन जागरूकता हेतु नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अधिशासी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के निर्देशन में 16 अक्टूबर की रात्रि में  डंगहर नंबर 6, संगमोहाल वार्ड नंबर 10, पुरानी दशमी वार्ड नंबर 17, नंबर वार्ड नंबर 18, गणेश गंज वार्ड नंबर 22, बथूआ वार्ड नंबर 29, मकरी खोह नंबर 31, बरौधा वार्ड नंबर 14, स्टेशन वार्ड नंबर 15, घंटाघर वार्ड नंबर 27, बसनी बाजार वार्ड नंबर 30, संकटमोचन वार्ड नंबर 33, भटवा की पोखरी  वार्ड नंबर 34, कोतवाली वार्ड 35, त्रिमुहानी वार्ड नंबर 37, रुखड़घाट वार्ड नंबर 8, शिवाला महांथ वार्ड नंबर 9, चंद्र दीपा वार्ड नंबर 11, दक्षिणी सबरी वार्ड नंबर 12, उत्तरी सबरी वार्ड नंबर 20,  बागकुंजन गिरी वार्ड नंबर 21, चेतगंज वार्ड नंबर 23, बाजीराव कटरा वार्ड नंबर 25, बुंदेलखंडी वार्ड नंबर 36, महुआरिया वार्ड नंबर 2,  फतहा वार्ड नंबर 3, रमई पट्टी वार्ड नंबर 4, तरकापुर वार्ड नंबर 7, गोसाई तालाब वार्ड नंबर 16, शुक्लहा वार्ड नंबर 19, घूरहुपट्टी वार्ड नंबर 26, कांतित वार्ड नंबर 28 एन्टी लारवा का छि़काव कराया गया।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति