निजी हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर काटा बवाल



तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र

       8382048247



सोनभद्र । कस्बे में संचालित निजी अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई। वाराणसी में इलाज इलाज के दौरान सोमवार की रात उसकी मौत हो गई। आज सुबह रॉबर्ट्सगंज पहुँचे मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर स्वजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया।


रविवार की सुबह रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के कम्हारडीह गांव निवासी सुमन पत्नी अनिल विश्वकर्मा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा रॉबर्ट्सगंज कस्बे के रेलवे फाटक स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां ऑपरेशन के बाद महिला ने स्वस्थ नवजात को जन्म दिया। प्रसव के लगभग 12 घंटे बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी। प्रसूता की हालत बिगड़ते देख अस्पताल संचालकों ने उसे तत्काल वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान सोमवार की रात उसने दम तोड़ दिया। सुमन की मौत से गुस्साए परिवारजनों ने रॉबर्ट्सगंज पहुँच हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया, हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर किसी भी कानूनी कार्यवाही और मृतका के पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए शव को अपने साथ लेकर चले गए।

वहीं निजी हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ0 गुरु प्रसाद ने बताया कि “प्रसूता के मौत के बाद परिजनों द्वारा निजी हॉस्पिटल में हंगामा करने का प्रकरण संज्ञान में आया था। सीएमओ के निर्देश पर हॉस्पिटल पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पीड़ित परिजनों ने मृतका का पोस्टमार्टम और कानूनी कार्यवाही करने को लेकर साफ इंकार कर दिया। लेकिन हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान मौके पर कोई भी स्टॉप और डॉक्टर नहीं पाए गए। वहीं ऑपरेशन किसी डॉ0 पीयूष श्रीवास्तव द्वारा किए जाने की जानकारी मिली है। उसकी भी जांच की जा रही है। जिस पर हॉस्पिटल की ओटी सील करते हुए नोटिस जारी कर तीन दिनों में स्पष्टीकरण तलब किया गया है।”

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति