अवैध रूप से संचालित मानक विहीन हॉस्पिटलों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, चार हॉस्पिटल संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज

 


अवैध रूप से संचालित मानक विहीन हॉस्पिटलों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, चार हॉस्पिटल संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज

तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र
       8382048247





सोनभद्र । जिले में अवैध रूप से अस्पताल, मेडिकल स्टोर और अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। गत दिनों उपजिलाधिकारी सदर और निजी और झोलाछाप हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी की संयुक्त छापेमारी में रॉबर्ट्सगंज, रामगढ़ समेत विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों हॉस्पिटलों और पैथोलॉजी सेंटरों पर कार्यवाही की गई थी। जिनमें से तीन अस्पताल संचालकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने पन्नुगंज व शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद अवैध रूप से संचालित अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अभियान के क्रम में गत दिनों सदर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार और निजी हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ0 गुरु प्रसाद की संयुक्त छापेमारी में रामगढ़ समेत अन्य स्थानों पर मानक विहीन, अवैध रूप से संचालित दो अस्पतालों की ओटी और ओपीडी को डीएम चंद्र विजय सिंह के निर्देश पर सीज कर तीन दिनों में अपने समस्त वैध कागजात दिखाने का आदेश दिया था। लेकिन संचालकों द्वारा तय समय सीमा के भीतर सीएमओ कार्यालय में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर नोडल अधिकारी डॉ0 गुरु प्रसाद के नेतृत्व में सतगुरु हॉस्पिटल तथा साईंनाथ पॉली क्लिनिक के संचालकों के विरुद्ध धारा 420, इंडियन मेडिकल एक्ट की धारा 16 के तहत पन्नुगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। जबकि शाहगंज में फर्जी तरीके से संचालित क्लिनिक संचालक पिता-पुत्र के विरुद्ध नोडल अधिकारी को जान से मारने की धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में शाहगंज थाने में नोडल अधिकारी डॉ0 गुरु प्रसाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद जिले में अवैध रूप से संचालित अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
निरीक्षण के दौरान मौके पर मिली थी प्रयोग की गई भ्रूण हत्या की दवा –
झोलाछाप के नोडल अधिकारी डॉ0 गुरु प्रसाद ने बताया कि गत दिनों सदर एसडीएम रमेश कुमार के नेतृत्व में जांच के क्रम में रामगढ़ स्थित सतगुरु हॉस्पिटल तथा साईंनाथ पॉली हॉस्पिटल की ओटी सील किया गया था। बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित सतगुरु में एक कथित डॉक्टर द्वारा मरीज का इलाज किया जा रहा था, जबकि साईंनाथ पॉली हॉस्पिटल में प्रयोग की गई भ्रूण हत्या की दवा पाई गई थी और वहां भी मौके से कोई डॉक्टर नहीं मिले थे। दोनों के विरुद्ध पन्नुगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। वहीं शाहगंज में संचालित एक क्लिनिक संचालक पिता-पुत्र द्वारा जांच के दौरान उनके साथ गली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गयी, जिस पर शाहगंज थाने में दोनों पिता-पुत्र के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति