दिल की बात जुबां पर आई, जनता का हितेशी तुम जैसा चैयरमैन नही मिलेगा भाई

 रिपोर्ट रिजवान सिद्दिकी बिजनौर जिला ब्यूरो चीफ



चैयरमैन शहजाद ने मौहल्ला कुरैशियान में किया जनसंपर्क



 

कोरोना काल में आक्सीजन मशीन लाकर कई लोगों की जान बचाई



महिलाओं व बुजुर्गों ने सिर पर हाथ रखकर दी जीत की दुआऐं



 झालू । आदर्श नगर पंचायत कस्बा झालू के चैयरमैन शहजाद अहमद ने अपने सैकड़ों समर्थको क साथ मौहल्ला कुरैशियान में घर -घर जाकर वोट व सपोर्ट देने की गुजारिश की । जनसमपर्क के दौरान महिलाओं ने चैयरमैन शहजाद के सिर पर हाथ रखकर जीत की दुआएं दी । महिलाओं से आशीर्वाद व स्नेह पाकर  चैयरमैन गदगद नजर आए् , वही लोगों के दिल की बात जुबां पर आ गई कोरोना काल में चैयरमैन ने बाखूबी अपना फर्ज निभाया, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है ।जनसंपर्क के दौरान कुरैशी बिरादरी के लोगों ने जगह- जगह जलपान कराकर मान सम्मान बढाया और तन मन धन से चुनाव लडाकर भारी मतों से जिताने का वादा किया । साथ ही यह भी कहा किसी के बहकावे में आने की जरूरत नही हैं तुम्हे अल्लाह तआला ने जिताकर इज्जत बख्शी  थी इस बार भी ऊपर वाला  भारी मतों से जिताकर इज्जत से नवाजेगा , कयोकि जनता की हमदर्दी  व दुआएं  चैयरमैन शहजाद के साथ है । वही कुरैशियान मौहल्ले में अपनें प्रति  इतना प्यार देखकर चैयरमैन शहजाद भावुक हो उठे और उनकी आँखों से आंसू झलक आए, चैयरमैन ने मौहल्ले वासियो से कहा आप सब मेरा परिवार है मै आपके इस प्यार का कर्ज जिदंगी भर भी नहींं उतार सकता । जहाँ भी आपको मेरी जरूरत पड़ेगी मै आपके साथ काधें से कांधा मिलाकर खड़ा मिलूंगा और मेरे दरवाजे आपके लिए चौबीस घंटे खुले रहेंगे मै आपके हर सुख दुख मे खड़ा मिलूंगा।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति