झालू जाटान किसान सेवा सहकारी समिति का चुनाव स्थगित

 झालू जाटान किसान सेवा सहकारी समिति का चुनाव स्थगित





झालू। चुनाव आयोग ने झालू जाटान किसान सहकारी समिति का दूसरी बार नामांकन प्रक्रिया व चुनाव तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया। चुनाव स्थगित होते ही प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया।


कस्बा झालू में जाटान किसान सहकारी समिति झालू का चुनाव बार बार स्थगित होने से हास्यास्पद बन गया। समिति के चुनाव नामांकन प्रक्रिया बृहस्पतिवार को शुरू हुई थी। जैसे ही प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन भरने शुरू करें। वही दुपहर होते ही चुनाव आयोग द्वारा चुनाव को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने के पश्चात प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया। समिति के चुनाव नामांकन में बीस नामांकन पत्र भरे गए थे। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने से एक घंटा पूर्व चुनाव स्थगित होने की सूचना मिलने से अधिकारियों ने नामांकन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया जिसके बाद प्रत्याशियों में हड़कंप मचने के साथ चर्चा का विषय बन गया। इससे पूर्व भी एक बार चुनाव स्थगित हो चुका है। तथा अब दूसरी बार भी चुनाव स्थगित होने से चुनाव प्रक्रिया हास्यास्पद बन गई। समिति में सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति