महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न।

 




महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन प्रातः 10:30 से तीन तकनीकी सत्रों में प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। आज के प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ रेशम लाल, सहायक आचार्य, राजनीति विज्ञान विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने की। इस सत्र के मुख्य वक्ता डॉ उमाकांत पासवान, सहायक आचार्य, एल एल एम विश्वविद्यालय दरभंगा, बिहार रहे।  इस सत्र में 30 शोध पत्रों का वाचन किया गया।

 सेमिनार के पांचवें तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर सुभाष राम, आचार्य, राजनीति विज्ञान विभाग, शहीद हीरा सिंह राजकीय पीजी कॉलेज, धानापुर, चंदौली के द्वारा की गई जबकि मुख्य वक्ता डॉ आशा कुमारी, सहायक आचार्य, महाराजा बलवंत सिंह पीजी कॉलेज, गंगापुर वाराणसी तथा वक्ता डॉ राजेश सिंह यादव सहायक आचार्य, दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।


 छठे तकनीकी सत्र के अध्यक्ष डॉ राम अमरनाथ पासवान, सहायक आचार्य, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी तथा डॉ0 नरेंद्र प्रताप गुप्ता, राजकीय महिला महाविद्यालय, चंदौली का व्याख्यान हुआ।

 राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन सत्र प्रारंभ हुआ।समापन समारोह के अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर इस सत्र का विधिवत आरंभ हुआ। स्वागत भाषण श्री राम प्रकाश सिंह यादव के द्वारा किया गया और संगोष्ठी का संक्षिप्तावलोकन डॉ अविनाश सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया।

 समापन समारोह में मुख्य वक्ता डॉ सनत कुमार शर्मा, यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार गया रहे। मुख्य वक़्ता डॉ सनत कुमार शर्मा,  ने अपने व्याख्यान में आयोजन समिति के सदस्यों का आभार प्रकट किया साथ ही,डॉ• अंबेडकर के योगदान के ऊपर गहनता से प्रकाश डाला। इस समापन सत्र के मुख्य अतिथि  प्रोफेसर बी• राम, विभागाध्यक्ष,आयुर्वेद संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय रहे। इन्होने अपने संबोधन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के समाजशास्त्रीय चिंतन को रेखांकित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ अमरनाथ पासवान, सहायक आचार्य,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,वाराणसी रहे, इन्होने पुना पैक्ट पर अपने विचार विस्तार से रखे।  समापन सत्र की अध्यक्षता, परिसर प्रभारी डॉ•नन्दू सिंह ने किया। इस समापन समारोह  का संचालन डॉक्टर आनंद कुमार यादव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ लक्ष्मीनारायण ने किया इस दो दिवसीय समारोह में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हुए चयनित प्रतिभागियों के अलावा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मुख्य परिसर एवं गंगापुर परिसर के अध्यापक गण और गैर शैक्षणिक कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।


             

डॉ•पुरुषोत्तम लाल विजय 

समन्वयक,जनसम्पर्क समिति

गंगापुर परिसर, वाराणसी।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति