समाधान दिवस में 196 मामलों में महज 25 का निस्तारण।





तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र


        8382048247





सोनभद्र । जिले की चारों तहसील मुख्यालयों पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 196 मामले आए। जिसमें महज 25 मामले ही निस्तारित हो सके। शेष मामलों को संबंधित विभाग को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए सौंप दिया गया

मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस रॉबर्ट्सगंज में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल रमेश चन्द्र ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से कराने के साथ ही, क्षेत्रों में भी टीम भेजकर प्रकरणों का निस्तारण कराया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित भी किया गया कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रकरणों का समाधान सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के मौके पर विभागीय कार्मिकों की टीम द्वारा किया जायेगा और जो मामले एक या दो दिन के अन्दर निस्तारित नहीं होंगे, उनका निस्तारण उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर निस्तारित किया जायेगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल रमेश चन्द्र व उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज रमेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व अन्य अधिकारियों आदि ने 67 शिकायतें सुनते हुए। मौके पर ही 5 मामलें निस्तारित किये गये और 4 टीमों को क्षेत्र में भेजकर 4 प्रकरणों को निस्तारित किया गया। इस प्रकार तहसील दिवस राबर्ट्सगंज में कुल 9 मामले निस्तारित हुए, बाकी 58 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, परियोजना निदेशक आर0एस0 मौर्या, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 ए0के0 जौहरी, जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

घोरावल – सम्पूर्ण समाधान दिवस घोरावल का आयोजन अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर तहसील में आये शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान क्षेत्रों में भी टीम भेजकर प्रकरणों का निस्तारण कराया गया और सम्बन्धित को निर्देशित भी किया गया कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। अवशेष मामलों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र व उप जिलाधिकारी घोरावल श्याम प्रताप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी घोरावल संजीव कटियार व तहसीलदार घोरावल आदि ने 55 शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही 6 मामलें निस्तारित किये गये और 2 टीमों को क्षेत्र में भेजकर 2 प्रकरणों को निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस घोरावल में कुल 8 मामले निस्तारित हुए, बाकी 47 प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए निर्देश सम्बन्धित को दिए गए।

ओबरा – सम्पूर्ण समाधान दिवस ओबरा का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर तहसील में आये शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान क्षेत्रों में भी टीम भेजकर प्रकरणों का निस्तारण कराया गया और सम्बन्धित को निर्देशित भी किया गया कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। अवशेष मामलों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारी ओबरा राजेश कुमार सिंह व तहसीलदार ओबरा, सी0ओ0 ओबरा,खण्ड विकास अधिकारी ओबरा आदि ने 35 शिकायतें सुनते हुए ,मौके पर ही 2 मामलें निस्तारित किये गये और एक टीम को क्षेत्र में भेजकर एक प्रकरणों को निस्तारित किया गया। इस प्रकार तहसील दिवस ओबरा में कुल 3 मामले निस्तारित हुए, बाकी 32 प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए निर्देश सम्बन्धित को दिए गए।

दुद्धी – सम्पूर्ण समाधान दिवस दुद्धी का आयोजन उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, इस मौके पर तहसील में शिकायतकर्ता के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण किया गया। इस दौरान क्षेत्रों में भी टीम भेजकर प्रकरणों का निस्तारण कराया गया और सम्बन्धित को निर्देशित भी किया गया कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। अवशेष मामलों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिाकरी दुद्धी व तहसीलदार आदि ने 42 शिकायतों को सुनते हुए ,मौके पर ही 3 मामलें निस्तारित किये गये और 2 टीमों को क्षेत्र में भेजकर 2 प्रकरणों को निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस दुद्धी में कुल 5 मामले निस्तारित हुए, बाकी 37 प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए निर्देश सम्बन्धित को दिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति