देसी शराब की दुकान पर गंदगी देख भड़के एसडीएम, लगाया जुर्माना।




तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र


        8382048247




सोनभद्र । आज रामगढ़, पन्नूगंज, चतरा बाजार व रॉबर्ट्सगंज में उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, आबकारी निरीक्षक रोहित वर्मा व अनुपम सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर चारु द्विवेदी ने अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान इसमें स्टॉक एंट्री स्टाक का मिलान, साफ-सफाई के साथ-साथ विभिन्न ब्रांड के शराब का स्कैन करके ऐप के माध्यम से सत्यापन किया गया। रामगढ़ में देसी शराब की दुकान पर गंदगी पाए जाने पर ₹2000 जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी की गई और चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में शराब की दुकान पर गंदगी पाई गई तो लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगा। वहीं टीम ने शराब खरीदने वालों से शराब की ओवर रेटिंग जे संबंध में पूछताछ की गई की जहाँ निर्धारित दाम पर ही शराब की बिक्री होती पाई गई।

वहीं एसडीएम सदर ने रामगढ़ बाजार में थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ पैदल गस्त की गई। पटरियों पर ठेला लगाने वाले लोगों को चेतावनी दी गई कि सड़क पर कदापि फैलाना लगाएं और थाना प्रभारी पन्नूगंज को धारा 290 सीआरपीसी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न