पच्चीस हजार का ईनामिया पुलिस भेड़ मे गिरफ्तार



मीरजापुर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा ₹ 25 हजार का ईनामिया मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस व मोटर साइकिल बरामद पुलिस के थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । मंगलवार को थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-201/2023 धारा 147,148,149,323,307 भादवि व 7 दण्डविधि अधिनियम का वांछित व ₹ 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त कैश पुत्र बमबम निवासी बंगाली चौराहा थाना विन्ध्याचल की थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में होने की मुखबिर के सूचना पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत कामापुर पहाड़ी से पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगी । घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का पुलिस अभिरक्षा में जिला चिकित्सालय  में इलाज चल रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त कैश उपरोक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक फायर कारतूस व एक जिन्दा कारतूस तथा अपाचे मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट) बरामद किया गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई । गिरफ्तार आरोपी कैश पुत्र बमबम निवासी बंगाली चौराहा थाना विन्ध्याचल बरामदगी मे  एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 फायर कारतूस व 01  जिन्दा कारतूस तथा अपाचे मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट) ।

आपराधिक इतिहास —

 मु0अ0सं0 164/22 धारा 307,34 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम। व 2.मु0अ0सं0 22/20 धारा 323,324,504,506 भा0द0वि0 थाना विन्ध्याचल गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष विन्ध्याचल- दयाशंकर ओझा व उनकी सहयोगी पुलिस टीम का योगदान 


जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध