मिर्ज़ापुर डैफोडिल्स में सात वर-वधुओं का सामूहिक विवाह संपन्न



तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय

     8382048247

डैफोडिल्स में सात वर-वधुओं का सामूहिक विवाह संपन्न


वैदिक रीति रिवाज एवं मंत्रोच्चार के साथ नवदंपतियों ने लिए सात फेरे अब तक 108 निर्धन कन्याओं का कराया जा चुका विवाहमीरजापुर 4 दिसंबर। नगर के लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में गत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी 4 दिसंबर को सात कन्याओं का सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम वैदिक एवं पारंपरिक रीतिरिवाज के साथ संपन्न हुआ।डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह व अपरजिता सिंह द्वारा निजी खर्चे से गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह कराने का संकल्प किया गया है जो प्रतिवर्ष 4 दिसम्बर को आयोजित होता है। अब तक कुल 108 कन्याओं के सामूहिक विवाह कराए जा चुके हैं।इस वर्ष भी सात जोड़े वैवाहिक सूत्र में बंधे। पंडित रामलाल त्रिपाठी ने वैदिक रीतिरिवाज एवं मंत्रोच्चार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपादन किया। इस वर्ष आकांक्षा, रंजन, खुशबूलता. सुषमा शिवकुमारी पार्वती तथा ज्ञानदेवी का पाणिग्रहण संस्कार विधिविधान के साथ संपन्न हुआ। इस वैवाहिक कार्यक्रम के सारे खर्चे डैफोडिल्स स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह ने वहन किया। प्रत्येक वर-वधू को उपहार स्वरूप घर-गृहस्थी की आवश्यक सामग्रियाँ भी प्रदान की गई। ट्रंक, पलंग, टेबल,कुर्सियों, कंबल, गद्दा, तकिया, चादर, कई साड़ियाँ, लहँगा चुनरी, पिछौरी शर्टपैंट व सफारी सूट, शॉल, बर्तन के साथ श्रृंगार सामग्री भी भेंट की गई घरातियों बारातियों का भरपूर स्वागत किया गया।स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह का मांगलिक आयोजन सन 2011 से किया जा रहा है। उनकी कोशिश होती है कि समाज के ऐसे लोगों की सहायता कर सकें जिनको धन के अभाव में अपनी बेटियों का विवाह करने में कठिनाई उठानी पड़ती है।इस मांगलिक अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन डा० टी० भाटिया, डायरेक्टर अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह, सी०पी० गुप्ता जी. राहुल जी. अरूण शर्मा, अंशु शर्मा अरविंद अवस्थी. विनोद कुमार, स्कूल के शिक्षक, गुरूकुल छात्रावास के बच्चों के कुछ अभिभावक तथा नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थेइस मांगलिक अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन डा० टी० भाटिया, डायरेक्टर अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह, सी०पी० गुप्ता जी. राहुल जी. अरूण शर्मा, अंशु शर्मा अरविंद अवस्थी. विनोद कुमार, स्कूल के शिक्षक, गुरूकुल छात्रावास के बच्चों के कुछ अभिभावक तथा नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थेइस मांगलिक अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन डा० टी० भाटिया, डायरेक्टर अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह, सी०पी० गुप्ता जी. राहुल जी. अरूण शर्मा, अंशु शर्मा अरविंद अवस्थी. विनोद कुमार, स्कूल के शिक्षक, गुरूकुल छात्रावास के बच्चों के कुछ अभिभावक तथा नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति