स्कूल जा रहे छात्र को ट्रक ने बनाया शिकार।



तेजस्वी न्यूज चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247


कर्मा थानाक्षेत्र के ककराही पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर विकास कुमार(24)वर्ष पुत्र नंद गोपाल अपने घर महुआव  सदर कोतवाली क्षेत्र से कृषक पीजी कॉलेज राजगढ़ अपने वाइक से जा रहे थे।अचानक मिर्जापुर से तेज गति से आ रही ट्रक ने निशाना साधते हुए रौंद दिया।परन्तु जाके राखे सईया, मार सके ना कोय " वाली कहावत चरितार्थ हो गई।विकास कुमार को शिर व ओठ में चोटें आईं।पीछे बैठे दीपक कुमार मौर्य(22)वर्ष पुत्र राज कुमार निवासी महुआव को  खरोंच तक नहीं आया। पास पड़ोस के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही पहुँचाया ।जहाँ डॉ राकेश कुमार मौर्य ने घायल विकास के शिर में तीन टाके लगा कर जाँच पड़ताल के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सूचना मिलते ही  करमा थाना प्रभारी निरीक्षक चन्द्र भान सिंह घटना स्थल की जाँच पड़ताल शुरू कर दिया।उधर ट्रक का ड्राइवर  मौके का फायदा उठाकर भीड़ में से भाग खड़ा हुआ।श्री सिंह ट्रक का नम्बरों पर डायल कर मालिक के पास फोन किया तो उचित उत्तर प्राप्त नही हो सका।समाचार लिखे जाने तक जाँच पड़ताल शुरू थी। 

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध