माधोपुर निवासिनी नीलम शादी के 3 वर्ष बाद कैसे झूल गई फंदे पर मिर्जापुर



चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

      8382048247

दिनांक:15.12.2023 को थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम माधोपुर निवासिनी नीलम पत्नी विजय शंकर बिन्द उम्र करीब-21 वर्ष द्वारा अपने कमरे में फांसी लगाकर मृत्यु कारित कर लियागया । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी एवं थाना पड़री पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुँच कर *मृतका के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की *शादी वर्ष-2021 में हुई थी । मौके पर मृतका मायके के लोगतथा अन्य परिजन भी मौजूद है । शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है

Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न