सोनभद्र ठण्ड ने दिखाया अपना असर,अलाव ब्यवस्था का है दरकिनार।

 



तेजस्वी न्यूज *कमलेश पाण्डेय* 

      8382048247


जिले के हर विकास खण्डों में अभी तक शासन प्रशासन द्वारा निर्धारित अलाव की ब्यवस्था नही किये जाने के कारण लोग ठण्ड के थपेड़ों से सिकुड़ने के लिए विवश हो रहे हैं।जिसके कारण सूरज ढलने के बाद चट्टी चौराहे पर सन्नाटा पसरा हुआ होता है।विकास खण्ड के ग्राम प्रधानों की मानें तो अभी तक अलाव जलाने की कोई फरमान जारी नहीं किया गया है।सुबह शाम इतना पारा लुढ़क जा रहा है कि लोग ठण्ड के कारण सिकुड़ जा रहे हैं और घर मे दुबकने के लिए विवश हो रहे है।अमीर आदमी तो अपने ब्यवस्था किसी प्रकार से कर ले रहा है, परंतु जो लाचार गरीब परिवार के लोग हैं उनके जीवन गुजारने के केवल एक तरीका अलाव है।जो अभी तक सुलभ नही है ।स्थानीय स्तर पर लोगों की अलाव जलाये जानें कि मांग मुखर होने लगी है।लोगों जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है।जिससे गरीब परिवार अपना जीवन आसानी से ब्यतीत कर सके।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध