📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा
वैशाली (संवाददाता)। किसानों की आर्थिक उन्नति और ग्रामीण व्यापार को सशक्त बनाने की दिशा में तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ मुद्रिका फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा विविपुर चौक, बेलसर (वैशाली) में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के चेयरमैन रजनीश कुमार जंग ने की, जिन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। मुख्य अतिथि के रूप में निर्मलेंदु वर्मा , अध्यक्ष, खादी ग्राम उद्योग उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वृषिण पटेल , पूर्व मंत्री, बिहार सरकार ने किसानों को संगठित होकर कार्य करने और स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय बाजार तक पहुँचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि शैलेश कुमार सिंह , पूर्व महाप्रबंधक कृभको (उत्तर प्रदेश) रहे। उन्होंने कहा कि “तेजस्वी किसान मार्ट जैसे प्लेटफॉर्म किसानों को आधुनिक विपणन व्यवस्था से जोड़ने में सेतु का कार्य करेंगे।” इस अवसर पर ई. प्रकाश पांडेय , संस्थापक, तेजस्वी किसान मार्ट ने बताया कि संगठन का उद्देश्य किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाना और उन्हें डिजिटल एवं संगठित व्यापार से जोड़ना है। ...


Comments
Post a Comment