सोनभद्र शिल्पी गांव मे फर्जी कूप जगत निर्माण की जांच 1 वर्ष से प्रक्रिया मे निदान फिसड्डी भ्रष्टाचार पर जीरो टारलेंस आदेश बेअसर

 


तेजस्वी चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

    8382048247

 भ्रष्टाचार के साथ अवर अभियंता का फर्जी हस्ताक्षर कर भुगतान निकालने का मामला आया सामने तेजी से फैल रहा है*किये जाने के पश्चात् श्री विनोद कुमार सिंह अवर अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा दिनांक 16.05.2023 को जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र को प्रत्यावेदन प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया कि मेरे द्वारा उपरोक्त कार्यों का प्राक्कलन नहीं बनाया गया है, न ही मेरे द्वारा मापी कर भुगतान कराया गया है मात्र कार्य की तकनीकी स्वीकृति दी गयी हैं। उपरोक्त संदर्भित पत्र दिनांक 26.06.2023 के क्रम में अधो0 अपने कार्यालय पत्र सं0 300,301 दिनांक 05.07.2023, पत्र संख्या 307315 दिनांक 10.07.2023 द्वारा खण्ड विकास अधिकारी चोपन से अपेक्षा किया गया कि जाँच से संबंधित अभिलेख एवं ग्राम प्रधान, सचिव को विकास खण्ड पर जाँच के समय उपस्थित रहने हेतु निर्देशित कर दे। दिनांक 26.07.2023 को विकास खण्ड चोपन जॉच हेतु उपस्थित होने पर पत्रावली प्राप्त नही हुई श्री रामबिलास यादव ग्राम विकास अधिकारी एवं श्री अरूण कुमार सिंह ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड पर उपस्थित थे। उनसे जानकारी प्राप्त की गयी एवं पत्रावली प्राप्त करने हेतु इस कार्यालय के पत्र संख्या 448 दिनांक 27.07.2023 द्वारा मांग की गयी। उक्त पाँचों कूपों की पत्रावली श्री सुरेश सिंह सचिव द्वारा दिनांक 29.08.2023 को उपलब्ध करायी गयी। पत्रावली उपलब्ध होने पर इस कार्यालय के पत्र संख्या 656 दिनांक 29.08.2023 द्वारा ग्राम प्रधान, सचिव ग्राम पंचायत शिल्पी एवं पत्र संख्या 657 दिनांक 29.08.2023 द्वारा श्री विनोद कुमार सिंह अवर अभियन्ता लघु सिंचाई से शपथ पत्र प्रस्तुत करने एवं अन्य बिन्दुओं पर स्थिति स्पष्ट करने हेतु निर्देशित किया गया। संबंधित द्वारा शपथ पत्र प्रस्तुत न करने के कारण पुनः अनुस्मारक पत्र संख्या 788, 789 दिनांक 23.09.2023, पत्र संख्या 852,853 दिनांक 12.10.2023 द्वारा प्रेषित किया गया। ग्राम प्रधान श्री बबुन्दर ग्राम पंचायत शिल्पी एवं श्री सुरेश सिह सचिव द्वारा दिनांक 27.10.2023 को शपथ पत्र प्रेषित करते हुए अवगत कराया गया कि श्री विनोद कुमार सिंह अवर अभियन्ता लघु सिंचाई माप पुस्तिका पर मापी की गयी एवं भुगतान भी कराया गया है तथा माप पुस्तिका पर श्री विनोद कुमार सिंह का ही हस्ताक्षर है। श्री विनोद कुमार सिंह अवर अभियन्ता लघु सिंचाई को पुनः अन्तिम अवसर देते हुए पत्र संख्या 971 दिनांक 02.11.2023 द्वारा निर्देशित किया गया। दिनांक 16.11.2023 द्वारा श्री विनोद कुमार सिंह अवर अभियन्ता लघु सिंचाई चोपन द्वारा शपथ पत्र प्रेषित किया गया है। उपरोक्त प्रकरण की जाँच में यह पाया गया कि ग्राम प्रधान श्री बबुन्दर एवं सचिव, श्री सुरेश सिंह द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से दिनांक 27.10.2023 को अवगत कराया गया है कि माप पुस्तिका पर जो हस्ताक्षर है वह श्री विनोद कुमार सिह अवर अभियन्ता लघु सिंचाई के है। इसी प्रकार श्री विनोद कुमार सिंह अवर अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा दिनांक 16.11.2023 को शपथ पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि माप पुस्तिका पर मेरा हस्ताक्षर नहीं है। अभिलेखों पर हस्ताक्षर की जाँच सरकारी एजेन्सी राइटिंग इस्पर्ट के माध्यम से कराने की बात कही ।इस पुरे मामले मे महिला सूरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने कहा की भ्रष्टाचार की एक बानगी है आपको बता दे की 1 वर्ष पूर्ण हो गए बस एक 5 कूप जगत घोटाले की जाँच होते होते भ्रष्टाचार के साथ अवर अभियंता द्वारा लिखित पत्र देने के बाद भी अभी तक सिर्फ खानापूर्ति चल रह है कार्यवाही नदारात है अधिकारी सरकार की छवि धूमिल करने मे लगे है इस मामले मे पत्र काफ़ी मिल चूका है अगर विभाग इस मामले मे कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं किया तो निश्चित ही बड़े पैमाने पर मामले को *दबाने के लिए लेन देन किया गया है अंतिम मे हार कर सभी दोषियों को कड़ी कार्यवाही के लिए उच्च न्यायालय का सहारा लेने पड़ेगा*

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति