थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ा नाबालिग बच्चे से कुकर्म करने वाला

 👉सहारनपुर समाचार,,,,


➡️थाना मण्डी,थाना बिहारीगढ़,थाना सरसावा एवम थाना तीतरो से बड़ी खबर,




*➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिह की पुलिस टीम की भी शातिर वारंटियों पर जबरदस्त कार्रवाई*


*➡️थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़ा लूट की घटना का प्रयास करने वाला*


*➡️थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक वांछित चोर,चोरी का मोबाइल व चाकू बरामद*


*➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई*


*सहारनपुर*/

इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के कडे निर्देश पर अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया हो रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए  *थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर  एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक नाबालिग बच्चे के साथ जबरन कुकर्म करने वाले देव कुमार पुत्र चरण सिंह निवासी नीलकंठ विहार कालोनी को तोता चौक से किया गिरफतार, अभियुक्त देवकुमार के विरुद्ध आईपीसी की धारा 377/ 5-एम-6 पोक्सो अधिनियम व 3/2-वी एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया।और यही नहीं  *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर इनद्रजीत सिंह ने दो वारंटियों नीटू पुत्र जीतराम निवासी ग्राम तोता टांडा एवम मोनू पुत्र फूल सिह निवासी ग्राम टाण्डा मान सिंह को किया गिरफतार।इसके अलावा  *थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर देवेश कुमार ने लूट की घटना को अंजाम देने के प्रयास में कपिल उर्फ सूरज सैनी पुत्र सुरेन्द्र सैनी निवासी ग्राम छापुर को एक चेकिंग के दौरान किया गिरफतार।जबकि  *थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम ने एक वांछित चोर अरूण पुत्र मदन निवासी कस्बा तीतरों को चोरी के मोबाइल व नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि पकड़ा गया यह शातिर चोर अरूण के विरुद्ध अनगिनत मामले भी पंजीकृत है।पकड़े गये सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति