मिर्जापुर डैफोडिल्स के प्राइमरी ब्रांच में इंग्लिश राइम्स, हिंदी कविता और स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

 


चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

     8382048247

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब के प्राइमरी ब्रांच में इंग्लिश राइम्स, हिंदी कविता और स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन। मिर्ज़ापुर नगर की लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में कक्षा प्री नर्सरी,नर्सरी ,एलकेजी व यूकेजी के प्रतिभाशाली छात्रों के बीच इंग्लिश व हिंदी राइम्स और स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अतिथियों व निर्णायकों का अभिनंदन करते हुए स्वागत गीतशिवा श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में प्री प्राइमरी के बच्चों ने अपने शिक्षिकाओं के दिशा निर्देश में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी दिखाई । अभिभावक गणों का सहयोग भी प्रशंसनीय रहा। सभी अतिथियों ने प्रतिभाशाली प्रतिभागियों की खूब सराहना की। कार्यक्रम का संचालन प्राइमरी विंग की कोऑर्डिनेटर निहारिका सेठ ने किया।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में स्कूल की डायरेक्टर अपराजिता सिंह और ऑडिटर अर्पिता मुखर्जी रहीं ।स्कूल की प्रधानाचार्या कंचन श्रीवास्तव द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया ।इस अवसर पर अभिभावकों की उपस्थिति भी सराहनीय रही। अतिथियों ने कहा कि इस तरह की आयोजन से छोटे बच्चों मेंआत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी होती है।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध