थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन में कांस्टेबल शेखर पंवार की रही जबरदस्त पैरवी

 👉न्यायालय समाचार,,,,,


➡️एसएसपी डा,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर पेरोकारो की माननीय न्यायालयों मे चल रही है,जोरदार पेरोकारी




*➡️शोएब पुत्र सईद सहित तीन को हुई आजीवन कारावास की सजा तथा लगा,8 लाख 10 हजार रूपए का अर्थदंड*


*➡️अभियुक्तो को सजा दिलाने में एडीजीसी नीरज चौहान एवम विवेचक निरीक्षक विनोद कुमार का रहा महत्वपूर्ण योगदान*


*सहारनपुर*/

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों के चलते थानों से लेकर न्यायपालिका तक पेरोकारो की सख्त पेरवी चल रही है।अभियुक्तों को सजा दिलाने मे थाना प्रभारी से लेकर पेरोकार,विवेचक एवम एडीजीसी तक एक अच्छी भूमिका अदा कर रहे है।हम आपको बता दें,कि सन् 2020 मे ढोलीखाल निवासी गयासुधीन पुत्र सहाबुधीन ने थाना कुतुबशेर में सूचना दी थी,कि अभियुक्त शोएब पुत्र सईद निवासी खान आलमपुरा थाना जनकपुरी,सादान पुत्र सलीम व शहजाद पुत्र इस्तकार दोनों ही निवासी कस्बा व थाना नगीना जिला बिजनौर द्वारा वादी के पुत्र अब्दुल समी को घर के बाहर खेलते हुए लेजाना व उसकी हत्या कर शव को नाले छुपा देना।इस मामले पर गम्भीरता दिखाते हुए थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा दिनांक 24-9-2020 को आईपीसी की धारा 364/302/34/420/467/468/471 एवम 411 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तीनों अभियुक्तों को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया था।तीन साल लगातार चले इस मामले में माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-9 द्वारा सभी तीनों अभियुक्तों सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा तथा लगा 1 लाख 10 हजार रूपए का अर्थदंड।अभियुक्तो को सजा दिलाने में जहां थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन में कांस्टेबल शेखर पंवार की जबरदस्त पेरवी रही,वहीं शासकीय अधिवक्ता नीरज चौहान एवम विवेचक निरीक्षक विनोद कुमार का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति