इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक -डॉ. मनीष सिंह




 आज दिनांक 22 दिसंबर 2023 को समाजशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, गंगापुर परिसर में एकदिवसीय शैक्षिक छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका प्रारंभ पूर्व काशीराज डॉ. विभूति नारायण सिंह एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम के संचालन तथा अतिथि परिचय का कार्य समाजशास्त्र  विभाग के प्रभारी डॉ.पुरूषोत्तम लाल विजय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि गंगापुर परिसर के प्रभारी डॉक्टर मनीष सिंह ने संगोष्ठी में समाजशास्त्र में गोल्ड मैडल प्राप्त अनन्या मौर्या एवं टॉप टेन में स्थान बनाने वाली कोमल श्रीवास्तव को सम्मानित किया,  छात्र-छात्राओं को शैक्षिक छात्र संगोष्ठी की महत्ता से अवगत कराया तथा डॉ.सिंह ने कहा कि विभागों द्वारा इस तरह का आयोजन अनिवार्य होना चाहिए, इस आयोजन के लिए इन्होंने समाजशास्त्र विभाग के शिक्षक और विद्यार्थियों को बधाई दी साथ ही समाजशास्त्र पढ़ रहे विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग भी की। उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति सही दिशा में निरंतर प्रयास से ही संभव है। समाजशास्त्र के विद्यार्थी अपने प्रयासों के द्वारा सामाजिक कार्यकर्त्ता, समाजशास्त्र के प्रवक्ता, तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में समाजशास्त्र के प्राध्यापक नियुक्त होकर आने वाली पीढियां का मार्गदर्शन कर सकते हैं। छात्र संगोष्ठी में छात्रा अमीना, सोफिया ने ग्रामीण समुदाय, , नीलू गुड़िया, प्रिया, स्वेता,शिवानी, सदफ, साक्षी , संजीव, शकुंतला, किशन ने सामाजिक परिवर्तन तथा शिखा भारती बेबी , रश्मि, नेहा ने संस्कृति के अर्थ एवं विशेषताओं पर अपने विचार अभिव्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में समाजशास्त्र विभाग की डॉक्टर अर्चना सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ विद्यार्थियों के भविष्य का मार्गदर्शन किया। उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर नागेश चौबे, डॉ.राम प्रकाश यादव  आदि प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति