मिर्जापुर चूनार 85 लाख के अवैध गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

 



तेजस्वी न्यूज चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय 8382048247

 चुनार, मिर्जापुर । स्थानीय थाना पुलिस व ए.एन.टी.एफ. गोरखपुर की संयुक्त पुलिस ने करीब 85 लाख के अवैध गाजा के साथ 2 अन्तराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया। थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत दरगाह तिराहा आटो स्टैण्ड के पास से खुर्शीद अंसारी व संजीव पटेल को पकड़ा गया। थाना चुनार पुलिस व ए.एन.टी.एफ. गोरखपुर की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को थाना चुनार पुलिस व ए.एन.टी. एफ. गोरखपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत दरगाह तिराहा आटो स्टैण्ड से 02 संदिग्ध व्यक्तियों 1. खुर्शीद अंसारी पुत्र रियासत अंसारी निवासी वृतबडहरवा थाना भिटहा जनपद पश्चिमि चम्मपारण बिहार व 2. संजीव पटेल पुत्र शेषनाथ पटेल निवासी रूपहीटाड थाना भिटहा जनपद पश्चिमि चम्मपारण बिहार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 06 अदद सुटकेश में कुल 87 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में बताया कि हम लोगों द्वारा उड़ीसा से गांजा को सुटकेश में छिपाकर ट्रेन से चुनार आये थे। हम लोगो चुनार से सुटकेश को लेकर गोरखपुर जाने वाले थे इसके लिये एक प्राइवेट वाहन की तलाश कर रहे थे तभी हम लोगो को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रमेश राम एन्टी नारकोटिक्स टीम गोरखपुर,उ0नि0 सुरेश सिंह थाना चुनार मीरजापुर,हे0का0 नागेन्द्र सिंह थाना चुनार मीरजापुर,हे0का0 विवेक राय थाना चुनार, सिपाही रूपेश कुमार पाण्डे थाना चुनार,कान्स0दीपक कुमार वर्मा एन्टी नारकोटिक्स टीम गोरखपुर आदि पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध