दिशा की बैठक में योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता के साथ करने पर दिया जोर




विकास कार्याें का लोकापर्ण संबंधित जन प्रतिनिधियो  से कराना सुनिश्तिच कराएं :  सांसद  गिरीश चन्द




जिले के लोगों को तेंदुओं/बाघों से आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए प्रभावी योजना करें तैयार 




गुलदारों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाएं 




रिज़वान सिद्दीकी




बिजनौर l बिजनौर सांसद गिरीश चन्द ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित होने वाली दिशा की आगामी बैठक में पुलिस अधीक्षक की प्रतिभागिता सुनिश्चित करें और सभी अधिकारियों को निर्देशित करें कि अपने विभाग केे कार्याें की जानकारी एवं प्रगति के विवरण के साथ बैठक में उपस्थित हों ताकि बैठक में किए गए सवालों की मानक के अनुरूप उत्तर दिए जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी पूरी जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जिले को समग्र विकास के पथ पर लाएं ताकि जन सामान्य को विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके।

  मा0 सांसद नगीना गिरीश चन्द स्थानीय कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में दोपहर 12ः30 बजे आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा“ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश, प्रदेश व जनहित को ध्यान में रख कर केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करें ताकि उनका लाभ पात्र गरीब, वंचित एवं असहाय लोगों तक पूर्ण गुणवत्ता के साथ पहंुच सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि बिजनौर व चांदपुर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुयी है उसकी सूची उपलब्ध करायें ताकि उनके परिवारजनों को व्यक्तिगत रूप से वह आर्थिक सहायता प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि विकसित देश बनने की तरफ देश बढे इस के लिये कार्य करें। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों का ऑडिट करें।

बैठक की सह.अध्यक्षता कर रहे मा0 सांसद बिजनौर मलूक नागर ने निर्देश दिए विभागीय अधिकारी जिले के विकास में जन प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन लेने का प्रयास करें तथा शासन के निर्देशों के अनुरूप विकास योजनाओं को शुरू करने से पहले संबंधित मा0 सांसद एवं विधायकगणों को सूचित करते हुए उनसे ही कार्य का शुभारम्भ तथा उद्घाटन कराएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश कि परस्पर समन्वय व सहयोग के साथ विभागीय विकास योजनाओं का इस प्रकार क्रियान्वयन करें कि जिला बिजनौर प्रदेश में सभी योजनाओं में प्रथम अथवा उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर सके। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिए कि जिले के लोगों को तेंदुओं/बाघों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए योजना बनाए और वन क्षेत्र एवं जंगल से करीब आबादी के आसपास गुलदारों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए और फेसिंग कार्य कराएं।

बैठक में मा0 विधायक चांदपुर स्वामी ओमवेश, मा0 विधायक नूरपुर राम अवतार सैनी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में अपने अपने विचार सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को समिति के सम्मुख प्रस्तुत कर उनके निदान का आह्वान किया गया।

 मा0 सांसद/अध्यक्ष द्वारा समीक्षा के दौरान प्रकाश में आया कि मनरेगा योजना अन्तर्गत मानव दिवस सृजित करने का माह 14 जून 2023 तक का क्रमिक लक्ष्य 12.72 लाख मानव दिवस का निर्धारित है,जिसके सापेक्ष 9.30 लाख मानव दिवस सृजित किये जा चुके है, जो 73.13 प्रतिशत है। कुल सृजित किये गये मानव दिवसों में अनुसूचित जाति/जनजाति के 3.49 लाख मानव दिवस सृजित किये जा चुके है, जो 37.60 प्रतिशत है तथा महिलाओं के 2.97 लाख मानव दिवस सृजित हो चुके है,जो 32.03 प्रतिशत है। जिले मे 17516 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) अन्तर्गत समूह गठित किये गये है। पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अन्तर्गत 08 प्रशिक्षण प्रदाता कार्यरत है इनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में लक्ष्य 1235 के सापेक्ष 765 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है तथा 355 प्रशिक्षणार्थियों को सेवायोजित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 38.700 किमी के 06 मार्गों का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन के मौजूदा लाभार्थी 50631, निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन के 45801 लाभार्थी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिये वार्षिक लक्ष्य 3792, माह तक का लक्ष्य 632 है। जिसके सापेक्ष 286 माह तक की प्रगति है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लक्ष्य 3263 स्वीकृत 3263 पूर्ण आवासों की संख्या 2042 लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिशत 62.58 है।

समीक्षा में यह भी पाया गया कि स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन अन्तर्गत 18447 लक्ष्य के सापेक्ष 6111 भौतिक प्रगति है। 1123 पंचायातों में सामुदायिक शौचालयों में 1119 निर्मित हो गये है तथा शेष निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया पीएमयूवाई योजना के अन्तरर्गत जिले में 286436 कनेक्शन निर्गत किये गये तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के अन्तर्गत जिले में 31382 कनेक्शन निर्गत किये जा चुके है।  इस अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना आदि योजनाओं व कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गयी व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बैठक के समापन पर मा0 जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुये मा0 सांसदगणों एंव विधायकगणों को अवगत कराया कि जिला प्रशासन द्वारा जिला बिजनौर को पर्यटन, कृषि और औद्योगिक क्षेत्र में विकसित करने के निरंतर रूप से प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके सुपरिणाम भी सामने आने लगे हैं। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा निर्गत निर्देशों का पूर्ण गंभीरता और तत्परता के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर मा0 विधायक चांदपुर स्वामी ओमवेश, मा0 विधायक नूरपुर राम अवतार सैनी, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, पी0डी0 डीआरडी, ज्ञानेश्वर तिवारी,चेयरमेन नगर पालिका बिजनौर एवं जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति