अफजलगढ़ समाधान दिवस मे आई सात शिकायतों मे दो का निस्तारण





 एसपी ने लापरवाही बरतने पर लेखपाल को लगाई फटकार



महिला हेल्प डेस्क सहित अभिलेखों का किया निरक्षण



रिज़वान सिद्दीकी



                                           बिजनौर l जनपद बिजनौर के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने अफजलगढ कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को सुना। समाधान दिवस के दौरान सात शिकायतें दर्ज करायी गयी जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया अन्य शिकायतों का निस्तारण कराने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वही एसपी ने एक लेखपाल को लापरवाही बरतने पर जमकर फटकार लगाई।  एसपी नीरज कुमार जादौन ने अफजलगढ़़ थाने में महिला हेल्प डेस्क सहित अभिलेखों का निरीक्षण भी किया। शनिवार को कोतवाली प्रांगण में आयोजित समाधान दिवस में एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाना प्रत्येक अधिकारी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यदि किसी विवाद से कोई शांति व्यवस्था भंग होने का अंदेशा है, तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें। समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा सात शिकायतें आयी दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि अन्य शिकायतों का निस्तारण कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। समाधान दिवस के दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन की नजर एक लेखपाल पर पड़ी जहां उन्होंने लेखपाल को लापरवाही बरतने पर जमकर फटकार लगाई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस को क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी ने थाने में बने महिला हेल्प डेस्क, तथा अभिलेखों का निरीक्षण किया। समाधान दिवस में सीओ भरत कुमार सोनकर के आलावा थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह,एसएसआई आशीष कुमार तोमर,कस्बा इंचार्ज सोहन सिंह पुन्डीर,अनोखेलाल गंगवार,जुगेंद्र सिंह तेवतिया,मुकेश कुमार,बृजपाल सिंह,जीत सिंह पुंडीर,एसआई नवीन कुमार, प्रधान कपिल कुमार,प्रधान सुरेंद्र सिंह,सहित कानूनगो अफजलगढ़़ नरेन्द्र कुमार,कानूनगो सतीश प्रकाश,बृजमोहन,लेखपाल भूपेंद्र कुमार,जितेन्द्र प्रताप सिंह,अंशारूलहक,गौरव चौहान,कश्मीर सिंह राणा,ऋषिपाल सिंह,नगेन्द्र सिंह,यसवीर सिंह,दिनेश कुमार, सुरेशचंद,पप्पू कुमार शाह,अवधेश कुमार,हिमांशु कुमार, विपिन कुमार,राकेश कुमार,संजीव कुमार,अरूण कुमार,जितेन्द्र कुमार तथा सौरभ कुमार सहित अधिकांश लेखपाल मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति