पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने मुफ्तखोरी और सीनाजोरी पर पांच पुलिस कमियों को किया लाइन हाजिर

 खाकी पर गिरी गाज -------






 होटल से खाना  फ्री पैक कराना पड़ा भारी



होटल स्वामी की शिकायत पर  SP ने  लिया  एक्शन 




रिज़वान सिद्दीकी




 बिजनौर  l   होटल से खाना फ्री पैक कराने के मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है। एसपी ने पांचों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। 

 जनपद बिजनौर के नूरपुर थाने में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को मुफ्तखोरी भारी पड़ गई। बिना पैसा चुकाए होटल से खाना पैकिंग कराकर ले जाने के मामले में उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। तत्काल प्रभाव से इनकी रवानगी भी कर दी गई। होटल स्वामी की शिकायत पर एसपी ने यह कार्रवाई की है।  

बृहस्पतिवार को नूरपुर के एक प्रतिष्ठित मुस्लिम होटल के स्वामी ने एसपी नीरज कुमार जादौन के समक्ष पेश होकर शिकायती पत्र दिया। जिसमें नूरपुर में तैनात पांच पुलिसकर्मियों पर अधिकारियों के नाम पर मुफ्त में खाना पैकिंग कराकर जाने का आरोप लगाया। 


बताया गया कि आए दिन उक्त सिपाही अधिकारियों के नाम पर खाना पैकिंग कराकर ले जाते थे। एसपी नीरज कुमार जादौन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अमित हून, कपिल तेवतिया, हिटलर खान, विकास बैंसला, राहुल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति