सोनभद्र परिजन ने बताया कि पुलिस ने पकड़ा जरूर लेकिन युवक पुलिस को चकमा देकर मौके से हुआ फरार




तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र 

पुलिस परिजनों पर इस मामले की जानकारी किसी को न देने का दवाव भी बनाती रही


सोनभद्र  पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शुक्रवार को सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया दरअसल 15 जून को राबर्ट्सगंज कोतवाली के घर्मशाला चौराहे से एक पिकअप और चालक को मध्यप्रदेश के चितरंगी के लिए ले जाया गया लेकिन चितरंगी पहुँचने के बाद से चालक और पिकअप की कोई जानकारी नहीं मिल पाई वही परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन मामले में कोई कार्यवाही न करने और पुलिस के ऊपर हीलाहवाली का आरोप परिजनो के द्वारा लगाया जा रहा है। वही परिजनों का आरोप यह भी है की जिस युवक के द्वारा पिकअप बुक किया गया उसको पुलिस ने पकड़ा जरूर लेकिन वह युवक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। वहीँ इस पुरे मामले में सी ओ सिटी राहुल पाण्डेय ने बताया की गुमसुदगी के मामले पर ऍफ़ आई आर करके आगे की कार्यवाही की जा रही है। ऐसे में दोषी पुलिस कर्मियो पर अभी तक न तो कोई कार्यवाही की गयी है और न ही पुलिस दवारा लापता पिकअप ड्राइबर और न ही पिकअप की कोई जानकारी मिल पायी जिसको देखते हुए परिजन पुलिस चौकी , कोतवाली, के चक्कर लगा रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध