स्वच्छता एवं सर्वाइकल कैंसर” से जागरुकता को लगाया शिविर





जिला कारागार बिजनौर में हुआ आयोजन



रिज़वान सिद्दीकी


बिजनौर। उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर के मार्गदर्शन में सचिव/ अपर जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर श्रीमती नीलू मैनवाल द्वारा जिला कारागार बिजनौर में “स्वच्छता एवं सर्वाइकल कैंसर (बच्चादानी कैंसर)” के सम्बन्ध में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर को सम्बोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर की सचिव / श्रीमती नीलू मैनवाल ने महिलाओं को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी, उन्होंने कहा कि स्वच्छता से आप बहुत सारी बीमारीयों एवं संक्रमण से अपने आप को सुरक्षित रखते हुए स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकती हैं। चीफ लीगल एण्ड डिफेन्स काउन्सिल प्रवीण सिंह देशवाल ने फ्री लीगल एण्ड कानूनी सहायता के सम्बन्ध में महिलाओं को जानकारी दी। साथ ही बच्चेदानी में होने वाली बीमारी कैंसर आदि के कारण और इससे बचने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर डॉ० मनोज सैन ने सर्वाइकल कैंसर पर चिकित्सीय प्रणाली के साथ-साथ उसके कारणों एवं बचाव के लिये जरुरी एहतियात के प्रति जागरुक करते हुए सैनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल पर बल दिया। जिला अस्पताल की चीफ मैट्रन पुष्पा निगम ने महिलाओं को सैनेटरी पैड के इस्तेमाल व उसके डिस्पोजल के तरीके बताए। शिविर में लायन्स क्लब के जयवीर सिंह राठी, पारस अग्रवाल व अमित अग्रवाल द्वारा क्लब की ओर से सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराये गए। सचिव/ अपर जिला जज श्रीमती नीलू मैनवाल, जेल अधीक्षक डा0 अदिति श्रीवास्तव, डा0 मनोज सैन, डिप्टी जेलर अरविन्द सिंह, जेल अस्पताल के डा0 महेन्द्र सिंह, डा० राहुल कुमार, लीगल असिस्टेंट महिमा भटनागर व कमाल अजीम ने महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन वितरित किये।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति