राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम 1 जुलाई 31तक होगें संचालित : डीएम







 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान का भी होगा संचालन






संचारी रोगों से बचाव हमारे लिये एक चुनौती



 रिज़वान सिद्दीकी



   बिजनौर l  जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय तथा खण्ड विकास अधिकारियों को उनके कार्यालय एवं आवास स्थल के पीएनटी नम्बर लेने तथा उक्त सभी अधिकारियों की अपने कार्यस्थल पर मौजूदगी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा एवं बरसात के दृष्टिगत सचेत अवस्था में रहना आवश्यक है किसी भी समय उनकी आवश्यकता हो सकती है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को बरसात एवं गर्मी के दृष्टिगत जिले के सभी सब सेन्टर्स एवं वैलनेस सेन्टर्स का निरीक्षण करने तथा वहां सभी आवश्यक दवाएं और उपकरण को अद्यतन एवं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर समुचित साफ सफाई बनाए रखें तथा समय समय पर कीटनाशक दवाओं एवं फॉगिंग कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी श्री मिश्रा आज शाम 04ः30 बजे कलेक्ट्रेट महात्मा विदुर सभाकक्ष में आयोजित आगामी 01 जुलाई,23 से 31 जुलाई तक राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से अंतर्विभागीय समन्वय समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियां को निर्देश दिए कि एएनएम एवं आशाओं को अपने स्तर से निर्देशित करें कि वे अपने कार्य क्षेत्र में घर-घर जाकर जन सामान्य को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें, क्योंकि संचारी रोगों का मुख्य कारण गंदगी होता है तथा बुखार के रोगी का पता चलने पर उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला अस्पताल में भेजते हुए उनका सही तरीके से उपचार करायेगे एवं आस पास के क्षेत्रों पर भी गहरी नजर रखेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये की संचारी रोग एवं वैक्टर जनित रोग के बचाव व सावधानी के बारे में प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें, ताकि लोग जागरूक एवं सचेत रह कर स्वयं बचाव एवं सुरक्षा के उपाय करें।

उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष माह 01 जुलाई से 31 जुलाई,2023 तक संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक अभियान संचालित किया जाएगा तथा इसी के साथ आगामी 17 जुलाई से 31 जुलाई,2023 तक दस्तक अभियान का भी आयोजन होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व की भांति सभी गतिविधियां पुनः विस्तृत कार्ययोजना बनाकर इस वर्ष भी संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को संचालित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक मे डेंगू/संचारी रोगों एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए पूर्ण गुणवत्ता के साथ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की गहनता से समीक्षा कर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को अभियान को पूर्णतः सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू/संचारी रोगों तथा मलेरिया बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है तथा इसके लिए अंतर्विभागीय सहयोग से संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जाये।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान समय मे संचारी रोगो का प्रभाव है जिसके कारण डेंगू रोग की सम्भावना को मद्देनजर रखते हुये इस अभियान को पूर्ण मानक और निष्ठा के साथ संचालित करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों के जीवन की सुरक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों से बचाव हमारे लिये चुनौती के रूप में है जिसको स्वीकार करते हुये हमें अंर्तविभागीय समन्वय के साथ कार्य करते हुये विजय प्राप्त करनी है जिसके लिये सम्बन्धित समस्त विभागो को अपने अपने कार्यो को लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, पशु, महिला एंव बाल विकास, नगर निकाय सहित अन्य संबंधित विभागों के कार्यो की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायज विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे सफाई तथा जल निकासी का विशेष ध्यान रखे। नगरीय क्षेत्रों मे समस्त अधिशासी अधिकारी कचरा निस्तारण तथा नालियों की सफाई के साथ-साथ पेयजल की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखें। अपने रोस्टर के अनुसार कार्य करते हुये बुखार के रोगी मिलने पर विशेषतया उस क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव एवं फॉगिंग कराये जाने के निर्देश प्रदत्त किय जाये।

इस अवसर पर संचारी रोग एवं वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/जिला मलेरिया अधिकारी आशुतोष कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए विस्तार से संचारी रोगो से बचाव एवं सुरक्षा के उपाय के साथ अभियान के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एव उक्त अभियान की जानकारी उपलब्ध कराई।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेन्द्र मिश्र, सभी ई0ओ0 नगर पलिका/नगर पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों व संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति