अवैध कालोनियों पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप

 बिजनौर एसडीएम एकशन में अवैध कालोनाईजर टेंशन में 







अवैध कालोनियों को चिन्हित कर  प्रशासन ने लगवाए  बोर्ड



बिना लेआउट पास कराए, ग्रीन बेल्ट, कृषि क्षेत्र में निर्मित अवैध कालोनियों पर एसडीएम सदर के निर्देशन में नायब तहसीलदार और जेई ने  चलवाया बुलडोजर


रिज़वान सिद्दीकी


बिजनौर। शहर बिजनौर में अवैध कालोनियों के खिलाफ प्रशासन ने ध्वस्तीकरण कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं। इसी के साथ कालोनी अवैध होने के बोर्ड भी लगवाए गए हैं। जिसके चलते अवैध कालोनाईजर टेंशन में आ गये है,और उनमें खलबली मची हुई है l 

उपजिलाधिकारी बिजनौर मोहित कुमार ने बताया कि कृषिक क्षेत्रफल पर अथवा विनियमित क्षेत्र एवं ग्रीन बेल्ट के अन्तर्गत बिना ले-आऊट पास कराये अवैध रूप से डेवलप की जा रही कालोनियों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए एक टीम बनाई गयी है। इसमें नायब तहसीलदार बिजनौर व भारत सिंह अवर अभियन्ता विनियमित क्षेत्र शामिल हैं। इस टीम के द्वारा विनियमित क्षेत्र तथा ग्रीन बेल्ट क्षेत्र व कृषिक क्षेत्रफल पर,  बिना ले-आऊट पास कराए अवैध रूप  से बनायी गयी कालोनियों को ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा रही है। उपजिलाधिकारी बिजनौर द्वारा बनायी गयी टीम द्वारा अवैध कालोनियों में कालोनी अवैध होने के बोर्ड भी लगवा दिये गये हैं।

एसडीएम ने बताया कि विनियमित क्षेत्र व ग्रीन बेल्ट में किसी भी दशा में अवैध कालोनियों का निर्माण नहीं होने दिया जायेगा। यदि कोई व्यक्ति अथवा कालोनाईजर अवैध रूप से कालोनी डेवलप करता है, तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

गौरतलब है कि पूरे जनपद में भूमाफियाओं ने अपना जाल फैला रखा है कृषक व उपजाऊ भूमि को सस्ते रेट पर खरीदकर बिना ले-आऊट पास कराए ही अवैध कालोनियां काटी जाती हैं । जिसके चलते सरकार को लखों रूपये राजस्व की हानी हो रही है और कालोनाईजर मालामाल हो रहे है। बिजनौर की तर्ज पर अनय तहसीलों व नगरों, ग्रामीण आंचलो में  भी भूमाफियाओं पर शासन प्रशासन कार्यवाही अमल में लाता है या नही यह अभी भविष्य के गर्भ में छुपा है l

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति