थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार एवम उनकी महिला पुलिस टीम की मानवता ने दिखा दिया,कि इंसानियत अभी भी जिंदा है

 👉सहारनपुर खबर,,,,


➡️एसएसपी सहारनपुर का मिशन शक्ति फेज-4 अभियान लगातार जारी





*➡️एक मानवता ऐसी भी,,नेत्रहीन महिला आयशा का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाकर दिव्यांग पेंशन बनवाई*


*➡️आयशा ने छलकते आंसू से थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार एवम उनकी महिला टीम का जताया दिल से आभार*


*➡️किसी भी धर्म जाति या समुदाय देखकर उसकी मदद ना करें,बस अपने इंसानियत होने का फर्ज अदा करें,जो थाना कुतुबशेर पुलिस ने किया* 


*सहारनपुर*/

मानवता का आधार है,स्वंय इंसान का भावनात्मक करूणामयी प्रेम,ऐसा प्रेम जो दुसरो के प्रति हंसने में सुख प्राप्त करें,दुसरो की सफलता पर प्रशन्न हो,यही मानवता का आधार है,और इस आधार के लिए जरूरी नहीं है,किसी भी धर्म,जाति व समुदाय को देखें।किसी भी धर्म समुदाय को देखकर किसी की भी मदद ना करें,बल्की उससे उपर उठकर उसकी मदद करे।ऐसा ही एक नजारा हमें थाना कुतुबशेर महिला पुलिस बीट भ्रमण के दौरान देखने को मिला,महिला टीम जैसे ही दाउद सराय में गयी,तो एक नेत्रहीन महिला आयशा पुत्री स्व,अमानुल्लाह ने महिला टीम को बताया,कि वह 11 साल की उम्र से ही नेत्रहीन है।महिला बीट द्वारा इस नेत्रहीन महिला के बारे में जब थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार को बताया गया,तो उन्होंने महिला कांस्टेबल रूही सोना व शिखा शर्मा को आदेश दिया,कि इस महिला की जितनी भी मदद की जाए करें,और भारत सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाओ के बारे में भी अवगत कराए।दोनों महिला कांस्टेबलो द्वारा आयशा के आग्रह पर उस दिव्यांग महिला को जिला चिकित्सालय ले जाकर उसका विकलांग कार्ड बनवाया गया एवम देहली रोड विकास भवन समाज कल्याण विभाग ले जाकर विकलांग पेंशन कार्ड बनवाया गया।थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार एवम महिला कांस्टेबल रूही सोना व शिखा शर्मा की इस इंसानियत को देख आयशा ने छलकते आंसू से इंस्पेक्टर सतीश कुमार व उनकी पुरी पुलिस टीम का दिल से आभार जताया।बाद में थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने कहा,कि कई बार ऐसा होता है,कि हम चाहकर भी किसी के दुख को हर नहीं सकते ,परंतु हम मानवता के नाते सांत्वना के मात्र दो शब्द कह सकते हैं,उसके दुख को कम करने के लिए। 


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति