बक़रीद एवम कावड़ यात्रा को लेकर थाना बड़गांव परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

 👉सहारनपुर ख़बर,,,,





*➡️सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा:रामकरण सिंह*


*➡️सभी पर्व प्यार व सादगी के साथ एवम मिलजुलकर मनाए:विशाल श्रीवास्तव*


*सहारनपुर*/

जनपद में अब धार्मिक त्यौहारी सीजन शुरू हो रहे हैं तो इसी के तहत निकलने वाली कावड़ यात्रा एवम बकरीद को लेकर सहारनपुर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है,विभिन्न थानों मे सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत शांति समिति की बैठके की जा रही है,आज इसी सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर थाना बड़गांव परिसर में क्षेत्राधिकारी देवबंद रामकरण के कुशल निर्देशन में थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे क्षेत्रवासियों,डीजे संचालकों,ग्राम प्रधानो के साथ मिलकर कांवड़ यात्रा व ईद के बारे में चर्चा की गई और सभी को आदेशित किया गया,कि अपने-अपने क्षेत्र में सब लोग शांति व्यवस्था बनाये रखें एवम साफ सफाई की व्यवस्था रखें और अफवाहों से बचें व मीडिया,फेसबुक,व्हाट्सएप पर अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा,सीओ देवबंद रामकरण सिंह ने कहा,कि लगातार पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है,तथा दोनों त्योहारों को लेकर संवेदनशील है और दोनों त्योहारों को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही उन्होंने सभी को सख्त हिदायत दी कि ऐसा कोई काम ना करें, जिससे दूसरे संप्रदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे, किसी तरह की भी अफवाह न फैलाएं, कानून एवं शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी कीमत पर छोडा नहीं जाएगा, बैठक में कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं अपराधों की रोकथाम, आपसी सौहार्द बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करे।वही बड़गांव इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने कहा,कि सभी त्योहार प्यार व सादगी के साथ एवम एक दूसरे के साथ मिलजुलकर मनाए।विशाल श्रीवास्तव ने खासकर डीजे संचालकों को चेतावनी भरे शब्दों में कहा,कि सभी डीजे संचालक डीजे पर कोई भी आपत्तिजनक गाना ना बजाए,जिससे माहोल खराब हो केवल धार्मिक गानो का ही प्रयोग करे,ईद के त्यौहार पर कुर्बानी सार्वजनिक स्थानों पर नहीं करें,पशु के मलवे को इधर उधर ना फेंके।विशाल श्रीवास्तव ने कहा,कि गड़बड फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को तुरंत दे,सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।इस मोके पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों,ग्राम प्रधानों,डीजे संचालकों व बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।

✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनुप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति