हेनीट्रेप मामले में फंसाकर रंगदारी मांगने पर फरार अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

 👉थाना जनकपुरी से बड़ी खबर,,,,


थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज की पुलिस  टीम लगातार कामयाबी की और,,हनीट्रेप मामले में एक गिरफतार




*➡️सन् 2022 में आईपीसी की धारा 406/364-क/386/392/120-बी एवम 411 मे फरार चल रहा था अभियुक्त सोनू*


*➡️माननीय न्यायालय से सीआरपीसी 82/83 की कार्रवाई के बावजुद भी अभियुक्त सोनू फरार था*


*➡️ वांछित सोनू की गिरफ्तारी के लिए जो तत्परता इंस्पेक्टर सनुज यादव व उनकी पुलिस टीम ने दिखाई तारिफे काबिल है*


*सहारनपुर*/

थाना जनकपुरी में पंजीकृत हनीट्रेप मामले में सन् 2022 से फरार चल रहा शातिर अपराधी सोनू आज चढ़ा थाना जनकपुरी पुलिस के हत्थे।जबकि इस मामले में एक लड़की सहित अन्यो को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।आपको बता दें,कि सन् 2022 में अभियुक्त सोनू पुत्र धर्म सिंह हाल पता नवादा रोड रूप बिहार थाना सदर बाजार मूल पता ग्राम मोहिद्दीपुर थाना नकुड वह अन्यों ने एक लड़की के साथ मिलकर एक व्यक्ति की अश्लील कलीप बनाई थी,जिसमें यह व्यक्ति इन ब्लैकमैलरो को लाखों की भेंट चढ़ा चुका था,बाद में इन से पीड़ित इस व्यक्ति द्वारा थाना जनकपुरी में इस युवती एवम अन्य के विरूद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया था,जिसमें इस ब्लैकमेलर लडकी सहित अन्यो को पुलिस द्वारा पहले ही जेल भेज चुकी है तथा यह शातिर अपराधी सोनू 2022 से ही फरार चल रहा था,जिसके विरुद्ध माननीय न्यापालिका द्वारा सीआरपीसी 82/83 तक की भी कार्रवाई की गयी,जिसे आज इंस्पेक्टर सनुज यादव की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार व मनाजिर हुसैन एवम अन्य पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में एक लड़की सहित अन्यों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।इस हनीट्रेप मामले में फरार अभियुक्त सोनू की गिरफ्तारी के लिए जो तत्परता इंस्पेक्टर सनुज यादव व उनकी पुलिस टीम टीपी नगर चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार,मनाजिर हुसैन तथा अन्य पुलिस टीम ने दिखाई तारिफे काबिल है। अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति