जिलाधिकारी ने सडक सुरक्षा माह अन्तर्गत मानव श्रृंखला व शपथ कार्यक्रम के संबंध में वेबीनार पर की बैठक



23 जनवरी को सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर होगा मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम-जिलाधिकारी


जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नामित किये नोडल अधिकारी


बिजनौर 18 जनवरी,2023ः- जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में आगामी 04 फरवरी तक सडक सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत ही नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती दिनांक 23 जनवरी 2023 को जनपद में पूर्वान्ह 11ः00 बजे मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलवायी जाएगी। वेबीनार पर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन कराने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि मानव श्रृंखला निर्माण में समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, एन०जी०ओ०, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन०एस०एस० एन०सी०सी०. स्काउट गाइड, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आम जनमानस की अधिकाधिक संख्या से एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण कराया जाएगा तदोपरान्त सड़क सुरक्षा शपथ दिलवायी जाएगी।


जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को ब्लाॅक स्तर व समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकायों का नोडल नामित किया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल की फोटो भी उपलब्ध कराएं।


उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी कार्यक्रम स्थलों पर ऐम्बुलेंस व चिकित्सों की व्यवस्था करने, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात को यातायात को सुदृण व सुचारू रखने के निर्देश दिए तथा जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षाधिकारी को कार्यक्रम में स्कूल व विद्यालयों की ओर से स्लोगन प्लेकार्ड व बेनर आदि की व्यवस्था करने तथा कार्यक्रम में कक्षा 08, 09 व 11 के छात्र-छात्राओं को ही प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए।

 

सह सदस्य सचिव, जिला सड़क सुरक्षा समिति/सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन गौरीशंकर ठाकुर ने बताया कि 23 जनवरी 2023 को जनपद में सडक सुरक्षा माह अन्तर्गत मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में मानव श्रृंखला निर्माण उपरान्त शपथ ग्रहण नेहरू स्टेडियम में कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला पुलिस लाईन से नेहरू स्टेडियम तक होगी। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल व काॅलेजों के अध्यापकों व छात्र-छात्राओं व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियांे से अपेक्षा है कि वह प्रातः 10ः30 बजे से ही मानव श्रृंखला निर्माण मंे प्रतिभाग करें।


इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन शिव शंकर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति