जनहित में, विश्व का सबसे लम्बे समय से चला आ रहा रेलवे ट्रेन ठहराव के लिए साप्ताहिक 375 वा धरना दिया गया |





किरतपुर, बसी किरतपुर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर सिद्धबली गढवाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर सत्याग्रह संकल्प अभियान बैनर तले विश्व का सबसे लम्बे समय से चला आ रहा साप्ताहिक 375 वा धरना अहिंसा पूर्वक दिया गया है 


धरना स्थल पर आज नगर व ग्रामीण के अलावा लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के याञीगण ने धरने पर बैठे सत्याग्रहीयो का साथ देकर उत्साह बढाया और रेल मंत्रालय भारत सरकार से अपील की यहा से नई दिल्ली आने व जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है जिस कारण नागरिको को रेलवे की सुविधा नहीं मिल पा रही है इससे पूर्व रेलवे ने इसी सत्याग्रह संकल्प अभियान नंबर एक की लम्बे संघषँ के पश्चात लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दिया जिससे समस्त क्षेत्रीय जनता को बडी सहूलियत मिली वही रेल मंत्रालय भारत सरकार को भारी भरकम राजस्व की प्राप्ति हुई हो रही है 

याञीयो ने मांग रखी केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णो नगीना लोक सभा चुनाव के प्रभारी भी है यह हमारे लिए खुशी की बात है दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बसी किरतपुर रेलवे स्टेशन को शीघ्र ही दिया जाना चाहिए जनता इसका लाभ लोकसभा 2024 के चुनाव मे जरूर पहुंचायगी

    सत्याग्रह संकल्प अभियान संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट ने अपने सम्बोधन मे कहा  दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव मिलने तक सत्याग्रह संकल्प अभियान जारी रहेगा आगे चाहे 400 सप्ताह धरने के क्यो ना हो जाये हम संकल्प बद्ध है 

केंद्रीय रेल मंत्री के नाम दिल्ली ट्रेन ठहराव ज्ञापन स्टेशन मास्टर अमित राठी को दिया गया

धरने की निगरानी मे आरपीएफ जी आर पी अफ के इंचार्ज रहे|

सत्याग्रह पवित्र धरना स्थल पर आज बैठने व समर्थन करने वालों में संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी पूर्व छात्र आंदोलनकारी नेता, मोहन लाल एडवोकेट, निष्कर्ष, दिलशाद अलवी पूर्व कनिष्ठ चेयरमैन नपा, शरीफ मलीक पत्रकार प्रिंट एवं चैनल, हसन अली चौधरी एडवोकेट पत्रकार समाजसेवी, राहत अली खान, विरेन्द् महेश्वरी पूर्व सभासद नपा , इमरान सिददीकी, लखनऊ चंडीगढ एक्सप्रेस ट्रेन याञीगण नौशाद, शमशाद, इरशाद अहमद, भोले सिंह, उमर, अमित,  आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति