पुलिस ने चाइनीज मांझा बेच रहे युवक को किया गिरफ्तार मांझे के 21रोल के साथ युवक




झालू। जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर की पुलिस ने चाइनीज मांजा बचने वालो के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जिससे पंतग व डोर बेचने वालों मे हड़कंप मच गया ।  चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित मांजा बेच रहे  एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने सबंधित धाराओंं में जेल भेज दिया ।  ‌ स्थानीय पुलिस ने कस्बा झालू में चैकिंग अभियान चलाया जिससे व्यापारियों में हडकंप मच गया।  मंगलवार को झालू पुलिस चौकी प्रभारी सुमित राठी अपने अधीनस्थ कास्टेबल रोहित त्यागी, दीपक कुमार के साथ बाजार में पतंग डोर बेचने वालो की चैकिग कर रहे थे, इस दौरान मौहल्ला मिर्दगान निवासी राशिद पुत्र छोटे को प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के 21 रोल के साथ गिरफ्तार कर धारा 188/268 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस की इस कार्य वाही से पतंग बेचने वालों मे हडकंप मचा हुआ है ।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध