पत्रकार सुरक्षा विधेयक को लेकर 26 फरवरी को होगा बड़ा ऐलान: मुशर्रफ सिददीकी

 



 मुजफ्फरनगर !

 देश के जाने-माने पत्रकार एवं दैनिक  अमन के सिपाही समाचार पत्र के संपादक मुशर्रफ सिद्दीकी ने कहां की  देश में पत्रकारों पर हो रहे लगातार उत्पीड़न एवं फर्जी मुकदमा, पत्रकारों की हत्या, असामाजिक तत्वों द्वारा हमला आदि की घटनाओं की निंदा करते हुए  अब पत्रकार सुरक्षा   विधेयक संसद में पारित कराने के लिए आर पार की लड़ाई होगी l उन्होंने कहा कि 26 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश के कैराना में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन में   देशभर से पत्रकार शामिल होकर  भावी रणनीति पर विचार करेंगे l उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा   विधेयक  पारित होना जरूरी है l  कहा कि पत्रकारों को इसके लिए देशभर में जागरूक किया जाएगा और एक ऐसा सशक्त पत्रकार संगठन देश में खड़ा किया जाएगा जो इस लड़ाई को मजबूती से लेडे l

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध