यातयात प्रभारी निरीक्षक रूप किशोर शर्मा व टीएसआई बी के त्यागी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर रहें साथ ही यातयात के नियम तोड़ने वालों के कर रहें चालान




टी आई ने ओवर स्पीड वाहनों के 42 चालान कर 22000 रुपये का शमन शुल्क भी वसूला


मुज़फ्फरनगर।यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए सड़को पर लगातार उतरकर यातयात प्रभारी निरीक्षक रूप किशोर शर्मा व टीएसआई बी के त्यागी वाहन स्वामियों को जागरूक तो कर ही रहें साथ ही राजस्व बढाने का काम भी कर रहें।आज भी यातायात प्रभारी निरीक्षक रूप किशोर शर्मा ने अपने टीएसआई बी के त्यागी को साथ लेकर हाईवे पर खतौली थाना क्षेत्र में इंटरसेप्टर के माध्यम से ओवर स्पीड वाहनों के 42 चालान किए तथा 22000 रुपये का शमन शुल्क भी मौके पर ही वसूला।चेकिंग को देखते हुए कुछ गाड़ी स्वामियों ने तो अपनी गाड़ी की स्पीड स्वंम ही कम कर ली और कुछ बच नही पाएं यातायात प्रभारी की नजरों से। उल्लेखनीय हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों पर यातयात माह मनाया जा रहा हैं और यातयात के नियमों के प्रति लोगो को लगातार जागरूक किया जा रहा जिससे कि किसी का जीवन बच सके।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति