इरफान मंसूरी ने किया पीएम के बयान का स्वागत

 



रिज़वान सिद्दीकी



*इरफान मंसूरी ने आर्टिकल 341 पर लगी धार्मिक पाबंदी को हटाए जाने की केंद्र सरकार से की अपील*


बिजनौर: भारतीय पासमान्दा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद इरफान मंसूरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का स्वागत किया है। जिसमें उन्होंने अपने नेताओं से मुस्लिम समाज के खिलाफ बयान बाजी को सख्त मनाही की है। प्रधानमंत्री ने किसी बयान पर रोक एवं मुस्लिम समाज खासकर पासमान्दा व मुस्लिमों से संवाद करने पर जोर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम समाज वोट दे या ना दे लेकिन मुस्लिम समाज से संवाद करें। इरफान मंसूरी ने इस बयान का स्वागत करते हुए कहा कि, अगर प्रधानमंत्री वाकई पिछड़े मुस्लिमों को साथ लाना चाहते हैं तो आर्टिकल 341 से धार्मिक पाबंदी हटाकर पसमांदा  मुस्लिम समाज को भी एसी का दर्जा दिलाएं पसमांदा समाज हमेशा प्रधानमंत्री का आभारी रहेगा। मंसूरी ने कहा कि आजादी से आज तक पिछले मुस्लिमों का वोट सभी पार्टियों ने हासिल किया है लेकिन चिकित्सा और शिक्षा बेरोजगारी को लेकर विशेष अभियान चलाकर पासमान्दा मुस्लिमों उत्थान को किसी ने अभियान नहीं चलाया। अगर प्रधानमंत्री विशेष अभियान चलाकर इनका उत्थान करा दे तो हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध