खतौली पुलिस ने किया मात्र पांच घँटों में चोरी की घटना का खुलासा दो शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल किया बरामद

 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के कुशल मार्ग निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व के चलते खतौली थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार व कस्बा चौकी इंचार्ज मोहित चौधरी बहुतही मुस्तेदी के साथ काम कर रहे और एक्टिव मोड पर रहकर शातिर चोर लुटेरे अपराधियों पर प्रहार कर उनको जेल भेजने का बखूबी काम भी कर रहें हैं*





तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के कुशल मार्ग निर्देशन के चलते व पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय  के नेतृत्व में खतौली थाना प्रभारी संजीव कुमार व खतौली कस्बा चौकी इंचार्ज मोहित चौधरी बहुत मुस्तेदी के साथ काम कर रहे हैं और एक्टिव मोड पर रहकर शातिर चोर लुटेरे अपराधियों पर प्रहार कर उनको उनके अंजाम तक पहुंचा कर बड़ी शानदार तरीके से पारी खेल रहे हैं तथा अपने उच्च अधिकारियों की कसौटी पर खरे उतरकर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अपराध उन्मूलन अभियान में सराहनीय गुड वर्क देते हुए मात्र पांच घँटे में चोरी के अभियोग में सफल अनावरण कर दिया है।आज भी खतौली थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में कस्बा खतौली चौकी प्रभारी मोहित चौधरी व उनकी टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर कब्रिस्तान नहर की पटरी थाना खतौली से 02 मो0सा0 चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से एक चौरी की मो0सा0 सुपर स्पलैण्डर व एक-एक अदद चाकू भी बरामद किया हैं।पकड़े गये दोनों अभियुक्तो के नाम शादाब पुत्र शामिल नि0 जैननगर थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर व रिहान उर्फ टियान पुत्र जाऊल नि0 मौ0 शराफान थाना खतौली जिला मु0नगर बताये जा रहें हैं खतौली पुलिस टीम ने पकड़े गये अभियुक्तो के कब्जे से एक चौरी की मो0सा0 सुपर स्पलैण्डर न0 UP 12AQ 1653 चैसिस न0 MBJAR037H9C32363 व एक-एक अदद चाकू भी बरामद किया है।बरामद मो0सा0 थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 31/23 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित है । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411भादवि  व 4/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि कर जेल भेज दिया हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति